पटना : संविदा पर नौकरी कर रही स्वास्थ्य विभाग की एएनएम महिला कर्मचारियों ने सीएम नीतीश कुमार की सरकार को सख्त चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि यदि स्वास्थ्य विभाग हमारे सेवाओं को नियमित नहीं घोषित करती है तो हम जल्द ही हड़ताल पर जाएंगे। तेजस्वी यादव को यहां तक कह दिया कि यदि कोई बच्चा अस्पताल में दम तोड़ता है तो इसके जिम्मेदार स्वास्थ्य मंत्री खुद होंगे।
एएनएम महिला कर्मचारियों का कहना है कि उन्होंने वायदा किया था कि उनकी नियुक्ति को आधार मानते हुए उनकी सेवा शर्त मंजूर की जाएगी। सैकड़ों की संख्या में विधानसभा का घेराव करने पहुंची। राजधानी पटना के गर्दनीबाग धरनास्थल पर भारी संख्या में एएनएम महिला कर्माचारियों की भीड़ मौजूद थी।
कुमार गौतम की रिपोर्ट