नेता अगर लोगों की भावना के अनुरूप निर्णय लेंगे तो जनता आपके साथ खड़ी रहेगी – प्रशांत किशोर

पटना : जन सुराज के प्रमुख व चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने एक बड़ी बात कह दी है। उन्होंने कहा कि छह महीने बाद चुनाव होंगे। अगर एक नई सरकार चुनकर आ गई तो फिर कह सकती है कि इसका नाम INDIA ही रहेगा। आज नहीं तो पांच बरस बाद जो भी सरकार आएगी वो कर सकती है। जनता की क्या भावना है, जनता क्या चाहती है आप और हम मत के द्वारा व्यक्त करते हैं। जो जनप्रतिनिधि पार्लियामेंट में चुन कर जाता है वही लोग तो निर्णय लेंगे।

प्रशांत किशोर ने कहा कि नेता अगर आपकी भावना के अनुरूप निर्णय लेंगे तो जनता आपके साथ खड़ी रहेगी। अगर वो आपकी भावना के अनुरूप निर्णय नहीं लेंगे तो उनको चुनाव हारना पड़ेगा। नई व्यवस्था आएगी उस चीज को करेक्ट कर देगी। आप इसे एक कानून एक निर्णय एक पार्लियामेंट से मत जज कीजिए।

एसके राजीव की रिपोर्ट

Share with family and friends: