Muzaffarpur: पढ़ाई नहीं हुई तो प्रोफेसर ने की सैलरी वापस करने की पेशकश, BUTA ने खोला मोर्चा

‘कॉलेज की छवि धूमिल करने का आरोप’

मुजफ्फरपुर : एक भी क्लास ना होने पर अपनी सैलरी लौटाने वाले मुजफ्फरपुर के प्रोफेसर ललन सिंह

इन दिनों काफी सुर्खियों में है. उन्होंने कॉलेज में पढ़ाई नहीं होने के कारण

दो साल की सैलरी लगभग 24 लाख रुपये लौटाने की पेशकश की.

लेकिन अब इसको लेकर कॉलेज में रोष है.

दरअसल नीतिश्वर सिंह कॉलेज के प्रोफ़ेसरों ने उनके इस काम की निंदा की है.

साथ ही ये आरोप लगाया है कि उन्होंने कॉलेज की छवि को ख़राब करने की कोशिश की है.

profesar1 22Scope News

BUTA के सदस्यों ने किया विरोध

बिहार यूनिवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (BUTA) ने इसको लेकर बैठकर की है. BUTA के सदस्यों ने बैठक के दौरान प्रोफेसर ललन कुमार के कार्यों पर बातचीत की, साथ हीं उन्हें इस तरह के एक्शन लेने पर गलत ठहराया है.

सचिव राजीव रंजन ने लगाया ये आरोप

BUTA के नीतिश्वर महाविद्यालय इकाई के सचिव डॉ. राजीव रंजन ने बताया कि प्रो. ललन सिंह ने जो कॉलेज को लेकर आरोप लगाया है वो बिल्कुल गलत है. दरअसल यह मामला ट्रांसफर से जुड़ा है. वहीं BUTA के अध्यक्ष डॉ. सरिता कुमारी ने बताया कि उन्होंने मीडिया में इसका दुष्प्रचार किया है.

जानिये प्रो. ललन सिंह ने क्या कहा

प्रो. ललन ने बताया कि मीडिया में चला है कि कॉलेज में एक भी छात्र पढ़ने नहीं आए. ये हमने नहीं लिखा है. बैठक में साथी शिक्षकों द्वारा कहा जा रहा है कि इस तरह का कोई भी बयान न दें, जिससे कॉलेज की छवि ख़राब हो. जबकि मैंने कॉलेज की छवि ख़राब नहीं की है, बल्कि समस्याओं को लेकर बात की है. अब कॉलेज प्रशासन से मांग करता हूं कि आगामी सत्र में नामांकन लेनेवाले छात्रों से एक शपथ पत्र बनवाया जाय कि यदि मेरा हाजिरी 75 प्रतिशत नहीं रहता है तो मुझे परीक्षा देने से रोका जा सकता है. हालांकि छात्रों की कम उपस्थिति के बात पर उन्होंने सीसीटीवी से फुटेज निकाल कर जांच की बात भी कही है.

रिपोर्ट: शक्ति

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img