काश रोज-रोज आते मुख्यमंत्री तो बदल जाती गांव की तस्वीर!

बोकारो: बोकारो जिले की चास प्रखंड के नारायणपुर पंचायत के भंगा बाजार के सड़क की किस्मत उस वक्त बदल रही है जब मुख्यमंत्री का दौरा इस क्षेत्र में निर्धारित हुआ है।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का कार्यक्रम बोकारो के चास प्रखंड स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय सोनाबाद के मैदान मे 11 दिसंबर को होने जा रहा है जहां कार्यक्रम को लेकर तैयारी भी जोरसोर से चल रही है।

लेकिन इससे पहले इस क्षेत्र के भंगा बाजार में सड़क काफी दिनो से बदहाल था जहां ग्रामीणों के द्वारा बार बार सड़क विभाग के आरसीडी के यहां आवेदन दिया जा रहा था जिसके बाद जिले के अधिकारियों को भी जानकारी दी गई थी।

इस सड़क के बने अभी लगभग 5 साल ही हुआ है और सड़क बनते ही कुछ सालो के अंदर पूरी तरह से जर्जर हो चुका था और बरसात होते ही इस सड़क में पानी जम जाता था, और यह पानी घरों तक में घुस जाया करता था।

जिसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश भी देखा जाता था। जिसपर कई बार शिकायत के बाद भी स्थिति ठीक नहीं हुआ था।

लेकिन इस क्षेत्र में मुख्यमंत्री के दौरे के साथ ही सड़क का कायाकल्प होने लगा। नाराज ग्रामीणों ने मौके पर भारी संख्या में पहुंच कर सड़क निर्माण के आरसीडी विभाग के मुख्य अभियंता को पकी सड़क बनाने और परमानेंट सोलुसन करने की मांग को लेकर अड़े रहे और हंगामा करने लगे।
ग्रामीणों का कहना है की सड़क बनने के साथ ही सड़क टूटने लगा था और बरसात में पानी का जमाव होने लगा था। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई फायदा नही हुआ।
वही मौके पर मौजूद आरसीडी विभाग के कार्यपालक अभियंता अमित सिंह ने कहा की बरसात में जलजमाव हो रहा था। जिसको लेकर आज सड़क पर जमा पानी निकलने की तैयारी की जा रही है। ग्रामीणों द्वारा आवेदन दिया था इसकी जानकारी हमे नहीं है। उन्होंने कहा की नाली नही रहने के चलते परेशानी हुई है।

Share with family and friends: