आज अंतिम मौका, नहीं माने तो कार्रवाई

आज अंतिम मौका, नहीं माने तो कार्रवाई

रांची: लोकसभा चुनाव के दौरान शांति-व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला प्रशासन लाइसेंसी हथियारों को जमा करा रहा है।

हथियारों के सत्यापन के बाद उसे संबंधित थाना-ओपी और आर्म्स दुकानों में जमा करने का निर्देश दिया गया है।

शनिवार को हथियार जमा करने की अंतिम तिथि थी, पर 400 लोगों ने ही हथियार जमा कराए। जिले  में अब तक मात्र 1400 हथियार ही जमा हुए हैं।

जबकि, प्रशासन द्वारा 3417 लाइसेंस जारी किए गए हैं। इस कारण आर्म्स मजिस्ट्रेट ने लाइसेंसी हथियार लेने वालों को रविवार तक हथियार जमा करने का अंतिम मौका दिया है।

ऐसा नहीं करने पर संबंधित लाइसेंसधारियों पर कानूनी कार्रवाई करते हुए लाइसेंस रद्द भी की जा सकती है।

एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने बताया कि रविवार को फाइनल रिपोर्ट तैयार होगी। इसके बाद कार्रवाई होगी। इधर, 200 से अधिक लोगों ने हथियार जमा करने से छूट मांगते हुए आवेदन किया है।

Share with family and friends: