पुलिस की नौकरी छोड़ चुनाव में किस्मत आजमाएंगे डॉ. अखिलेश

पुलिस की नौकरी छोड़ चुनाव में किस्मत आजमाएंगे डॉ. अखिलेश

अररिया : अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना है। जिसे लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वहीं शनिवार को डॉ. अखिलेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने की घोषणा की है। बता दें कि डॉ. अखिलेश कुमार बिहार पुलिस की नौकरी छोड़ कर वर्तमान में पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं।इससे पहले वो विधानसभा का चुनाव लड़ चुके है और अब लोकसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे।

अखिलेश कुमार ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि राजनीतिक में व्याप्त भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ उनकी लड़ाई है और वो व्यवस्था में सुधार हेतु राजनीति क्षेत्र में आना चाहते हैं। वहीं उन्होंने कहा कि जनता वर्तमान सांसद और राजद प्रत्याशी से सवाल करे की उन्हें क्यों वोट दे और मुझसे भी सवाल करे की मुझे क्यों वोट दें। वही उन्होंने अररिया जिले के अभिभावकों से अपने बच्चों को उनके पास भेजने की अपील करते हुए कहा कि मैं युवाओं का करियर संवारने का काम करूंगा।

यह भी पढ़े : RJD ने अररिया से शाहनवाज को बनाया उम्मीदवार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

मुबारक हुसैन की एक रिपोर्ट

Share with family and friends: