खगड़िया : बिहार के खगड़िया से एक खबर है। अपनी मांगों को लेकर के एक पीड़ित महिला जो विगत चार अप्रैल से खगड़िया समाहरणालय के गेट के सामने बने धरनास्थल पर अनशन पर बैठी हैं। वहीं पीड़ित महिला मुन्नी देवी जो बहादुरपुर ग्राम के वार्ड नंबर-4 बहादुरपुर अलौली खगड़िया का निवासी है। जो कई दशक पूर्व से अपने छह बीघा जमीन पर जोत बाग कर अपने परिवार का भरण पोषण करती आ रही थी।
वही विगत साल से अपराधियों द्वारा जमीन से बेदखल कर फसल को लूटने का काम करते आ रहे हैं। जिसकी लिखित आवेदन अंचल कार्यालय से लेकर जिला पुलिस प्रशासन तक दे चुकी हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई ना ही अपराधियों की गिरफ्तारी हुई है। बार-बार अपराधियों द्वारा जान से हाथ धोने की धमकी दी जा रही है।
वहीं पुलिस एवं प्रशासन की लचर व्यवस्था एवं अपराधी से सांठ-गांठ के कारण परेशान होकर थक गई है। अपने जीवन से निराश होकर चार अप्रैल से आमरण अनशन पर हैं। पीड़ित महिला के परिजन ने कहा कि जब तक मांग पूरी नहीं होती या मर नहीं जाती तब तक मेरा अनशन जारी रहेगा। अगर खगड़िया जिला पुलिस प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तो जिला संभलनायक के गेट के सामने आत्मदाह कर लेंगे।
यह भी पढ़े : ट्रेन के झटके से खगड़िया की युवक की मौत
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
राजीव कुमार की रिपोर्ट