Tuesday, July 15, 2025

Related Posts

‘Flying Kiss देना होगा तो किसी लड़की को देंगे, बूढ़ी औरत को नहीं’

पटना : बिहार कांग्रेस की विधायक नीतू सिंह ने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष व सासद राहुल गांधी के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है। विधायक नीतू सिंह ने केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पर पलटवार करते हुए कहा कि स्मृति ईरानी अपनी गिरेबान में देखें। जो उनको रहने के लिए सहारा दिया उनके पति को ही छीन लिया।

Flying Kiss देना होगा तो किसी लड़की को देंगे, बूढ़ी औरत को नहीं

बता दें कि लोकसभा के सदस्यता के बहाल होने के बाद राहुल गांधी की पार्टी के नेता गौरव गगोई ने अविश्वास प्रस्ताव लाया। जब वह केंद्र सरकार का कामकाज गिनाने लगे उस दरमियान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी का पलटवार करने लगी। तब राहुल गांधी ने इशारों-इशारों में ही Flying Kiss किया। इस पर सियासत तेज हो गई है। राहुल गांधी अपने बयानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं।

https://22scope.com/premchandra-mishra-a-wave-of-happiness-in-the-congress-after-the-reinstatement-of-rahul-gandhis-membership/

विवेक रंजन की रिपोर्ट