25.7 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

हिन्दू में रहना है तो राम की पूजा करनी होगी: BJP

PATNA: जीतनराम मांझी के ब्राह्मणों और हिंदू धर्म पर विवादित टिप्पणी के बाद

बीजेपी हमलावर हुई है. बीजेपी ने जीतन राम मांझी पर हमला बोलते हुए

कहा है कि अगर वो हिंदू हैं तो उन्हें राम की पूजा करनी ही होगी.

नहीं तो वो अपने ट्विटर सलाहकार के कहने पर टोपी पहन लें.

बीजेपी प्रवक्ता राजेन्द्र सिंह कहा है कि अगर हिंदू धर्म में रहना है

तो आपको भी भगवान की पूजा करनी होगी.


जीतन राम मांझी के राजनीतिक सन्यास का समय आ गया है


बीजेपी प्रवक्ता राजेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे उम्र में जीतन राम मांझी आपका राजनीतिक सन्यास का समय आ गया है भगवान को लेकर इस तरीके के बयान देना कहीं से उचित नहीं है. अगर हिंदू धर्म में नहीं रहना है तो दूसरे धर्म अपना लीजिए ट्विटर गुरु को अपना मानने वाले जीतन राम मांझी उसी धर्म को अपना क्यों नहीं लेते.


हम प्रवक्ता दानिश रिजवान का पलटवार


बीजेपी के पलटवार के बाद अब हम पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने जीतन राम मांझी के हिंदुत्व के बयान पर समर्थन करते हुए कहा है कि जिस तरीके से दलितों को 75 साल में दरकिनार किया गया है उनकी हक मारी की गई है उसको लेकर जीतन राम मांझी ने अपनी बात रखी थी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंदू धर्म के नाम पर बीजेपी वोट मांगती है और दलितों का शोषण करती आई है. उन्होंने दलितों के उचित सम्मान की मांग की है. उन्होंने कहा कि दलितों को सभी जगहों पवर सम्मानित स्थिति पर जगह दें. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी को टोपी पहनाने वाले बीजेपी लोगों से पूछना चाहता हूं कि जब से उनकी सरकार है उन्होंने दलितों के लिए क्या किया.

बिहार: कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव की घोषणा, जानिए कहां-कहां होगा चुनाव

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
16,171SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles