राजधानी में रांची में बेखौफ अपराधी
Ranchi: राजधानी रांची में लगातार आपराधिक घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है. आला अधिकारियों के द्वारा लगातार इस पर अंकुश लगाने की रणनीति बनाई जा रही है. लेकिन इन सारे प्रयासों को धता बताते हुए अपराधी बेखौफ होकर अपराध की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. अपराधियों के हौसले के आगे राजधानी रांची की कानून व्यवस्था दम तोड़ती नजर आ रही है.
शहर में बढ़ रही आपराधिक वारदातों से आम आदमी सशंकित है, व्यापारियों में भी भय व्याप्त है. मुख्य विपक्षी पार्टी भाजपा ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है कि राज्य में अपराधी बेलगाम हो गए हैं. भाजपा नेता प्रदीप सिन्हा ने कहा है कि पूरे राज्य में क्राइम का ग्राफ बढ़ा है, लेकिन इस पर है मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चुप्पी साध रखी है.
आईजी होमकर का कबूलनामा राजधानी, रांची में बढ़े आपराधिक वारदात
जबकि इस मुद्दे पर आईजी होमकर ने स्वीकार किया है कि रांची में चोरी, छीनतई और मर्डर के वारदात में वृद्धि हुई है. एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा अपराध की वारदातों पर नकेल कसने के निर्देश दिया गया है. अपराधियों के ऊपर नकेल कसी जा रही है, यही बड़ी वजह है कि पुलिस को भी कामयाबी मिल रही है,जबकि जेल के अंदर अपराधियों की निगरानी रखी जा रही है. जेल से छूटने के बाद थाना स्तर से उस पर निगरानी रखी जाती है.
राजधानी रांची में अपराधों का लेखा-जोखा
यहां बता दें कि जनवरी महीने में रांची शहर में चार और ग्रामीण क्षेत्रों में 9 हत्या की वारदात हुई.फरवरी महीने में रांची शहर में चार हत्या और ग्रामीण क्षेत्र में पांच हत्या की वारदात हुई. मार्च महीने में रांची शहर में सात हत्या और ग्रामीण क्षेत्रों में सात हत्या की वारदात हुई. जनवरी महीने में रांची शहर में चोरी की 84 घटनाएं दर्ज की गयी. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी की घटना 57 मामले दर्ज हुए. फरवरी माह में रांची शहर में 93 चोरी के वारदात दर्ज हुए, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में चोरी 67 चोरी की घटना दर्ज की गयी.
रिपोर्ट- मुर्शिद