Sunday, September 28, 2025

Related Posts

धनबाद एसएसपी की सहमति से जारी है अवैध कोयले का कारोबार-सीता सोरेन

Ranchi– अवैध कोयले का कारोबार – झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) विधायक सीता सोरेन ने

एक बार फिर से अपनी ही सरकार में अधिकारियों के रवैये और उनके

कामकाज के तरीकों पर गंभीर सवाल उठायें हैं.

जेएमएम विधायक सीता सोरेन ने ट्वीट कर कहा है कि धनबाद के

वरीय पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की मौन सहमति और अप्रत्यक्ष समर्थन

के कारण जिले में कोयले का अवैध खनन और परिवहन धड़ल्ले से जारी है.

उन्होंने कहा कि धनबाद में कोयले का अवैध खनन और परिवहन से राज्य सरकार

को प्रतिदिन करोड़ों रुपये के राजस्व का नुकसान हो रहा है.

उन्होंने इस मामले में केंद्रीय गृहमंत्रालय, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, ईडी

और सीआईएसएफ मुख्यालय (CISF Headquarters) से कार्रवाई की मांग की है.

इससे पहले भी जेएमएम विधायक सीता सोरेन राज्य में कोयले के अवैध उत्खनन और

परिवहन को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक आवाज उठाती रही हैं.

अवैध कोयले का कारोबार

सीता सोरेन ने पिछले दिनों चतरा जिले के टंडवा – पिपरवार क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके

से वन भूमि का अतिक्रमण कर कोयले के अवैध परिवहन का मामला भी विधानसभा में उठाया था.

उन्होंने इस संबंध में राजभवन जाकर भी राज्यपाल से शिकायत की थी. वहीं राष्ट्रपति,

और केंद्रीय गृहमंत्रालय से भी कार्रवाई की मांग की थी.

इस मुद्दे को लेकर उन्होंने विधानसभा के मॉनसून सत्र में मुख्य द्वार पर प्रदर्शन

कर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम भी किया था.

28 सप्ताह की गर्भवती नेत्रहीन दुष्कर्म पीड़िता का गर्भपात सुरक्षित नहीं- रिम्स

145,000FansLike
24,800FollowersFollow
628FollowersFollow
629,000SubscribersSubscribe