Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट के विस्तार कार्य में बाधक बन रहे अवैध अतिक्रमणों पर प्रशासन ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की। बोकारो स्टील लिमिटेड (सेल) और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने सेक्टर-12 मोड़ स्थित झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में बुलडोजर चलाकर करीब 60 झोपड़ीनुमा घरों को जमींदोज कर दिया।
सुरक्षा के कड़े इंतजामः
कार्रवाई के दौरान सुरक्षा को देखते हुए 100 से अधिक पुलिस बल, एम्बुलेंस, अग्निशमन वाहन और अश्रुगैस दल को मौके पर तैनात किया गया। पूरे इलाके को पहले ही पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था।
सेल और प्रशासन का बयानः
जानकारी के अनुसार इन झोपड़ियों में कई लोगों ने बुचड़खाना और अवैध व्यवसाय संचालित कर रखा था, जिससे एयरपोर्ट संचालन और विस्तार कार्य में अड़चनें उत्पन्न हो रही थीं। इस कारण जिला प्रशासन ने पूर्व सूचना और माइकिंग के बाद कार्रवाई शुरू की।
सेल के महाप्रबंधक अलोक चावला ने बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त कराना शहर के विकास के लिए आवश्यक कदम है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में अन्य अतिक्रमण स्थलों पर भी अभियान जारी रहेगा। स्थानीय प्रशासन के अनुसार यह कार्रवाई बोकारो एयरपोर्ट के पुनः संचालन और विस्तार के लिए महत्वपूर्ण कदम है। इस अभियान के बाद एयरपोर्ट चालू होने की संभावना और मजबूत हो गई है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights




































