रातू में 30 कार्टन में 15 लाख रुपए की अवैध होम्योपैथिक दवा जब्त

रातू में 30 कार्टन में 15 लाख रुपए की अवैध होम्योपैथिक दवा जब्त

रांची: रातू में 30 कार्टन में 15 लाख रूपए की अवैध होम्योपैथिक दवा जब्त किया गया है। औषधि निरीक्षक को इस मामले में गुप्त सूचना मिली थी कि जितेंद्र यादव के मकान में अवैध रूप से संचालित शैलसन फार्मास्यूटिकल्स की 30 कार्टन में होम्योपैथिक दवा को जब्त किया है।

जब्त दवा की कीमत 15 लाख रुपए बताई गई है। टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि गोविंद नगर में डॉ. जितेंद्र कुमार यादव अपने मकान से ही शैलसन फार्मास्यूटिकल होमियो दवा का थोक काम करते हैं। डॉ. जितेंद्र कोलकाता से होम्योपैथिक दवा मंगाते थे। दवा मंगाने के बाद उसमें अपनी कंपनी का लेबल लगाकर रिपैकिंग करते थे।

फिर बाजार में दवा की आपूर्ति करते थे। औषधि विभाग की टीम एक माह से घर की निगरानी कर रही थी। जिसका सत्यापन करने के बाद शनिवार को शैल विला आवास में छापेमारी की गई।

पाया कि दवा में शैलसन फार्मास्यूटिकल का लेबल लगा है और पता गोविंद नगर तिलता का दर्ज है। छापेमारी में लिवोफिट टॉनिक 60 बोतल, गैसोफिट सिरप 15 बोतल, अरोमा पेन किलर तेल 288 बोतल, कैलिरोन कैल्शियम सिरप 570 बोतल, कैलिरोन कैल्शियम आयरन सिरप 120 बोतल, बिना लेबल का 265 बोतल सिरप सहित अन्य दवा के तीस कार्टून के अलावा विभिन्न दवाओं के लेबल, रैपर, खाली बोतल, ढक्कन, वेट मशीन भी जब्त किया गया है। छापेमारी टीम के पहुंचने पर सभी फरार हो गए थे।

टीम ने दवा को जब्त कर लिया है। छापेमारी टीम में रांची के औषधि निरीक्षक नसीम आलम, अमित कुमार और बोकारो के आलोक कुमार शामिल थे।

Share with family and friends: