Bokaro: बोकारो पुलिस, झारखंड एटीएस और बिहार उत्पाद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में शनिवार को एक बड़ी सफलता मिली है। चीरा चास थाना क्षेत्र के नंदुआ स्थान में लंबे समय से चल रहे अवैध शराब निर्माण और तस्करी के धंधे का भंडाफोड़ किया गया है। इस कार्रवाई में 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य सरगना गोपाल सिंह फरार हो गया।
9 गिरफ्तार, 17 लाख की शराब जब्त:
छापेमारी के दौरान मौके से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब, 360 लीटर स्पिरिट, नौ SUV गाड़ियां और एक ऑडी कार बरामद की गई है। इसके अलावा कई मोबाइल फोन और पैकिंग सामग्री भी जब्त की गई। पुलिस ने बताया कि बरामद शराब और स्पिरिट की कुल कीमत लगभग 17 लाख रुपये है।
अवैध शराब तस्करी का भंडाफोड़ – पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना :
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नंदुआ स्थान में शराब माफिया अंग्रेजी शराब की पैकिंग कर SUV वाहनों में लोडिंग कर रहे हैं, ताकि उन्हें बिहार और झारखंड के विभिन्न जिलों में खपाया जा सके। सूचना पर झारखंड एटीएस, बिहार उत्पाद विभाग और चीरा चास थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। पुलिस के पहुंचते ही कई तस्कर भागने लगे, लेकिन 9 लोगों को मौके से पकड़ लिया गया।
चिप्स पैकेट के नीचे छिपाकर ट्रांसपोर्ट करने की थी योजना :
चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि शराब की खेप को कुरकुरे और चिप्स के पैकेट के नीचे छिपाकर ट्रांसपोर्ट करने की योजना थी। 360 लीटर स्पिरिट और कई लीटर तैयार शराब बरामद की गई है। यह शराब अंतर-राज्यीय स्तर पर सप्लाई की जानी थी। उन्होंने आगे कहा कि पकड़े गए आरोपियों में से अधिकतर बोकारो जिले के चीरा चास, चास और पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के निवासी हैं, जबकि एक आरोपी बिहार का रहने वाला है, जिसका आपराधिक इतिहास भी सामने आया है।
जांच और कार्रवाई :
पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इस अवैध शराब फैक्ट्री के लिए कच्चा माल कहां से लाया जा रहा था और गोपाल सिंह के नेटवर्क में कितने लोग शामिल हैं। बता दे इससे पहले भी चीरा चास थाना क्षेत्र में अवैध विदेशी शराब फैक्ट्री का खुलासा हो चुका है। दोबारा उसी इलाके से अवैध शराब फैक्ट्री का मिलना, पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है। पुलिस ने गिरफ्तार सभी आरोपियों के खिलाफ एक्साइज एक्ट और एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
रिपोर्टः चुमन कुमार
Highlights































