गिरिडीह में 13 लाख के अवैध पिग-आयरन लोडेड टेलर जब्त

गिरिडीह

गिरिडीह. जिले में 13 लाख रुपये के अवैध 40 टन पिग-आयरन को पुलिस ने एक टेलर से जब्त किया है। इस अवैध पिग-आयरन को 22 चक्का टेलर से सरिया होते हुए बिहटा पटना (बिहार) ले जाया जा रहा था। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पर कार्रवाई की है।

बताया जा रहा है कि बीते 6 मार्च को रात को एसपी दीपक कुमार शर्मा को गुप्त सूचना मिली कि गिरिडीह से सरिया होते हुए बिहटा पटना (बिहार) के लिए एक 22 चक्का टेलर में लोड अवैध रूप से पिग-आयरन लोड करके ले जाया जा रहा है। इसके सत्यापन एंव आवश्यक कार्रवाई के लिए एसपी द्वारा सरिया बगोदर के एसडीपीओ धनंजय कुमार राम के नेतृत्व में छापामारी टीम का गठन किया गया।

गिरिडीह में अवैध पिग-आयरन लोडेड टेलर जब्त

इस टीम में सरिया थाना प्रभारी अरविन्द कुमार सिंह एंव सहायक अवर निरीक्षक पूनाई उरांव, आरक्षी सुरेश प्रसाद, सुखनाथ उरांव को शामिल करते हुए छापामारी की गयी। छापेमारी के दौरान पुलिस ने गिरिडीह से बिहटा (बिहार) जा रही एक 22 चक्का टेलर को पकड़ा।

इस टेलर से लोहा लोड कर वैध कागजात के बगैर 13 लाख रुपये की 40 टन अवैध पिग-आयरन का ढुलाई की जा रही थी। जिसे पुलिस द्वारा जब्त कर लिया गया और उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट

Share with family and friends: