डुमरी में गोवंश से भरे कंटेनर जब्त, चालक समेत चार गिरफ्तार

डुमरी

डुमरी. पुलिस ने मवेशियों की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज को कुलगो टॉल प्लाजा के पास मवेशियों से लदा एक कंटेनर जब्त किया है। साथ ही पुलिस ने मौके से कंटेनर के चालक और खलासी समेत चार लोगों को गिरफ्तार भी किया है। इस दौरान पुलिस ने कंटेनर से कुल 38 गोवंश को बरामद किया। इनमें 35 बैल और 3 गाय हैं।

इसके बाद पुलिस ने बरामद सभी मवेशियों को मधुबन गौशाला को सौंप दिया है। मामले को लेकर बताया जा रहा है कि पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि एचआर 3बीटी 6214 नंबर की कंटेनर में तस्करी के लिए मवेशियों को बिहार से बंगाल की ओर ले जाया जा रहा है। इस पर एसडीपीओ सुमीत प्रसाद के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया।

डुमरी में गोवंश से भरे कंटेनर जब्त

इस बीच पुलिस टीम ने उक्त कंटेनर को रोका गया। कंटेनर की तलाशी के दौरान उसमें 38 गोवंश को बरामद किया। इस दौरान पुलिस टीम मौके से चालक गया निवासी कलाम मियां, खलासी बिहार के कैमुर निवासी मुख्तार कुरैशी और कैमुर निवासी मो. कुरैशी और खुशनवाज आलम को हिरासत में लेकर थाना ले गयी। बाद में आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।

22Scope News

Share with family and friends: