शेखपुरा : बिहार के शेखपुरा में लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने जातिगत जनगणना पर सवाल उठा दिया है। उन्होंने कहा कि हमारी समुदाय 25 प्रतिशत है जिसे कम आंका गया है। उसे 17 प्रतिशत दिखाई गई है। वहीं राजद में ही एक एमएलए ने ईबीसी से अगला मुख्यमंत्री बनाने की बात कहकर बड़ा बखेड़ा खड़ा कर दिया है।
दरअसल, में जातीय गणना की रिर्पोर्ट में सबसे ज्यादा ईबीसी की आबादी 36 प्रतिशत दिखाई गई है। ऐसे में ईबीसी के नेता अब एक मंच पर जमा होकर अपनी बिरादरी से मुख्यमंत्री की मांग शुरू कर दी है। वहीं मुस्लिम समुदाय का आंकड़ा 17 प्रतिशत दिखाया गया है। हिना शहाब को उपमुख्यमंत्री बनाने की मांग तेज कर दिया है।
जाहीर है कि अगर ये मांग आने वाले दिनों में भी जारी रही तो सबसे ज्यादा नुकसान राजद यानी डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को हो सकता है। आपने साफतौर पर सुना कि लोजपा (रामविलास) सवाल उठा रही है कि जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी। तो कहीं ना कहीं इसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनाव में देखने को मिलेगा।
रंजीत सम्राट की रिपोर्ट

