lohardaga : लोहरदगा जिले के कुरैशी मोहल्ला बगडु रोड स्थित मदरसा इस्लामिया कुरैशिया में शनिवार को लोहरदगा के रामपुर के रूगडी टोली निवासी हबीब उल्लाह अंसारी के बेटे इमरान रजा अशरफी ने मात्र 9 घंटे में पूरी कुरान शरीफ किताब को बिना देखे सही-सही पढ़कर मुकम्मल खत्म किया. आपको बता दें लोहरदगा के कुरैशी मोहल्ला बगरू रोड स्थित मदरसा इस्लामिया कुरैशिया में दीनी तालीम हासिल कर रहे इमरान रजा अशरफी ने पूरी की पूरी किताब 9 घंटे में खत्म कर सही-सही बिना देखे अपने उस्तादों को सुना डाला.

धर्मगुरुओं ने की इमरान की सराहना
इमरान ने शनिवार सुबह फजर की नमाज के बाद लगभग 6 बजकर 19 मिनट पर कुरान शरीफ पढ़ना शुरू किया जो लगातार 3 बजकर 5 मिनट तक पढ़कर खत्म किया. इस मौके पर मदरसा इस्लामिया कुरेशिया के नाजिम ए आला अब्दुल समद सकाफी साहब एवं उस्ताद कारी फैज अनवर शक्काफी गुमलवी साहब ने बताया कि एक बैठक में 1 दिन में पूरी मुकम्मल कुरान शरीफ सुनाना वह भी बिना देखे. उन्होंने कहा कि लाखों में एक बच्चे होते हैं जो इस तरह के कारनामे कर जाते हैं और एक इतिहास बनाते हैं उन्होंने बताया कि अल्लाह का बहुत कर्म है कि हमारे मदरसे में तालीम हासिल कर रहे इमरान रजा अशरफी आज पूरी मुकम्मल कुरान बिना देखे 9 घंटे में सुनाया है.
उन्होंने बताया कि इस तरह का मुकम्मल कुरान एक बैठक में सुनाना बड़ी उपलब्धि है.
बच्चे से कुरान सुन रहे लोगों में मौलाना अब्दुल अजीज साहब कारी, रेहान साहब मौलाना इंतखाबुल कादरी साहब, कारी शफात मंजर कारी, शोएब अख्तर , कारी सफक रांचीवी साहब, अब्दुल सलाम कौशल साहब कारी सनाउल्लाह साहब कारी गुलजार साहब शामिल रहे.
- Bihar Chunav 2025: छठी मैया का कृपा बरसा NDA पर, प्रचंड जीत के साथ फिर एक बार नीतीश सरकार
- Bihar Election Result: सभी सीटों पर परिणाम जारी, जानिए सभी 243 सीटों पर किस-किस ने मारी बाजी
- Bihar Election Result: RJD को मिला सबसे ज्यादा वोट प्रतिशत, फिर भी बीजेपी बनी सबसे बड़ी पार्टी, जानिए मत प्रतिशत और सीटों का आकंड़ा
Highlights





































