36 घंटे में Hazaribagh में अपराधियों का तांडव: आगजनी, डकैती और फायरिंग की तीन बड़ी घटनाओं से दहशत का माहौल

Hazaribagh: जिले में पिछले 36 घंटे के भीतर अपराधियों ने एक के बाद एक तीन बड़ी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देकर पूरे जिले में सनसनी फैला दी है। इन घटनाओं में आगजनी, डकैती और फायरिंग शामिल है, जिससे आम जनता, प्रशासन और निर्माण एजेंसियों में गहरी दहशत व्याप्त है।

सबसे ताजा घटना सोमवार देर रात की है। जब बड़कागांव प्रखंड के जोराकाट गांव के पास सड़क निर्माण कार्य में लगी एमएस पूजा इंटरप्राइजेज की सात गाड़ियों को अपराधियों ने आग के हवाले कर दिया। यह सड़क एनटीपीसी बादाम कोयला परियोजना के लिए बनाई जा रही थी। अपराधियों ने 2 जेसीबी मशीन, 2 हाईवा ट्रक, 1 ग्रेडर मशीन, 1 टैंकर और 1 पिकअप वैन में आग लगाकर उन्हें पूरी तरह नष्ट कर दिया।

जानकारी के अनुसार, लगभग 35 की संख्या में हथियारबंद अपराधी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने निर्माण स्थल पर मौजूद कर्मचारियों के साथ हल्की मारपीट भी की और फिर घटनास्थल से फरार हो गए। प्रारंभिक तौर पर यह आशंका जताई जा रही है कि इस घटना के पीछे लेवी (हफ्ता) वसूली का कारण हो सकता है। हालांकि अभी तक किसी उग्रवादी संगठन ने इस घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

घटना की सूचना मिलते ही बड़कागांव थाना पुलिस मौके पर पहुंची और सघन छापेमारी व तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। इस हमले के बाद से निर्माण कार्य पूरी तरह ठप पड़ गया है और मजदूरों व अधिकारियों में भय और असुरक्षा का माहौल व्याप्त है।

Hazaribagh: आगजनी, डकैती और फायरिंग भी कर चुके हैं अपराधीः

इससे एक दिन पहले रविवार को Hazaribagh में ही एक जेवरात की दुकान पर सात राउंड फायरिंग की गई थी। वहीं सोमवार सुबह ओकनी क्षेत्र में एक घर में डकैती की वारदात को भी अंजाम दिया गया था। लगातार तीन बड़ी घटनाओं के चलते जिले में कानून-व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो चुके हैं कि वे खुलेआम वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। आम लोग अब खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं और प्रशासन से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

रिपोर्टः शशांक शेखर

इसे भी पढ़ेंः Hazaribagh: सोने से भी महंगी बिक रही है बालू, कैसे बनेगा सपनों का….

 

 

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img