Wednesday, July 9, 2025

Related Posts

रांची से गया जा रही बस में यात्री के बैग से मिले 16 लाख रुपये नकद, डोभी चेक पोस्ट पर हुई बरामदगी

रांची: बिहार के गया जिले में स्थित डोभी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रांची से गया जा रही एक यात्री बस की जांच के दौरान एक यात्री के बैग से ₹16 लाख रुपये नकद बरामद किए गए हैं। बरामद राशि के संबंध में जब यात्री से पूछताछ की गई तो वह इसके बारे में संतोषजनक जवाब नहीं दे सका।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, डोभी चेक पोस्ट पर नियमित वाहन चेकिंग अभियान चल रहा था। इसी दौरान रांची से गया की ओर जा रही एक यात्री बस को रोका गया और यात्रियों के सामान की जांच की गई। जांच के क्रम में एक बैग में भारी मात्रा में नकदी पाए जाने पर पुलिस ने यात्री से पूछताछ शुरू की। पूछताछ में यात्री इस रकम का कोई वैध दस्तावेज या स्पष्ट जानकारी नहीं दे सका।

इसके बाद पुलिस ने उक्त यात्री को हिरासत में लेकर उसे आगे की कार्रवाई के लिए बारा चट्टी थाना पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह रकम किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी, इसका स्रोत क्या है और क्या इसमें किसी प्रकार की अवैधता या कर चोरी से जुड़ी बात है।

स्थानीय प्रशासन और पुलिस विभाग का कहना है कि चुनाव, त्योहार या अन्य संवेदनशील समय के दौरान नकदी की आवाजाही को लेकर विशेष सतर्कता बरती जाती है, ताकि किसी तरह की गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके।

फिलहाल बरामद नकदी को जब्त कर लिया गया है और यात्री से गहन पूछताछ जारी है। मामले में आयकर विभाग को भी सूचना दिए जाने की संभावना है, ताकि आगे की वित्तीय जांच की जा सके।