बरही में परिजनों ने ससुराल के सामने ही बेटी का किया दाह संस्कार

बरही

बरही. बीते सोमवार को बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत चतरो गांव में 22 वर्षीय महिला का शव अर्धनिर्मित कुएं से बरामद हुआ था। मृतका की पहचान प्रीति कुमारी पति अजीत यादव के रूप में की गई है। वहीं मृतका के परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया और आज शव का ससुराल के सामने ही दाह संस्कार कर दिया।

वहीं घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और परिजनों ने ससुराल वालों पर निर्मम हत्या का आरोप लगाया। घटना के संदर्भ की जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि प्रीति कुमारी की शादी 22 अप्रैल को अजीत यादव पिता केशो महतो चतरो निवासी से हुई थी। शादी के चार महीने के भीतर ही बेटी का शव परिजनों ने पाया है।

वहीं घटना के बाद प्रीति के परिजनों ने बरही थाना में आवेदन देकर न्याय की मांग की। वही कार्रवाई करते बरही DSP के आदेश पर थाना प्रभारी ने मृतका के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आज मंगलवार को मृतका के परिजन आक्रोशित होकर शव का दाह संस्कार ससुराल के सामने ही कर दिया दिया। इस घटने के बाद पूरे गांव सनसनी फैली है।

शशांक शेखर की रिपोर्ट

Share with family and friends: