बेगूसराय फायरिंग मामले में पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, 3 दारोगा समेत 7 सस्पेंड

पटना : बेगूसराय फायरिंग मामले में कई पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है.

तीन दारोगा समेत सात पुलिस पदाधिकारियों को सस्पेंड कर दिया है.

इन पर ड्यूटी में लापरवाही बरतने का आरोप है.

वहीं गोलीबारी के 18 घंटे बाद भी अपराधियों का सुराग ढूंढ़ने में पुलिस नाकाम रही है.

जबकि अपराधियों और फायरिंग की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हो गई.

इनकी धर पकड़ के लिए तीन टीमें बनाई गई हैं, जो कई जगहों पर लगातार छापेमारी कर रही है.

बेगूसराय फायरिंग मामले पर गिरिराज सिंह – बिहार में आ गया गुंडा राज

इस बीच पटना पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि

राज्य में गुंडा राज और जंगलराज आ गया है.

पटना एयरपोर्ट पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपराधियों के सामने

2025 तक आत्मसमर्पण कर दिया है. एक तरफ कानून व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करते हैं

दूसरी तरफ थाना के सामने से गोली मारकर अपराधी गुजर जाते हैं.

और आपकी पुलिस प्रशासन कुछ नहीं कर पाती है. वे पटना से बेगूसराय जाएंगे.

बिहार में बिगड़ गई लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था

उन्होंने कहा कि हमें समझ में नहीं आता है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कहां हैं. हम मांग करते हैं कि मुख्यमंत्री सामने आकर जवाब दे. एसपी का बयान क्या मायने रखता है. आखिर बिहार में क्या हो रहा है. बिहार में जंगल राज और गुंडाराज आ गया है. उन्होंने अंदेशा जताते हुए कहा कि क्या पता अपराधी किसी सरकारी भवन में हो. बेगूसराय की घटना बिहार के लिए बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जब से महागठबंधन की सरकार बिहार में बनी है तब से लॉ एंड ऑर्डर की व्यवस्था बिगड़ गई है.

बेगूसराय फायरिंग: यूपी में है जंगल राज- दानिश रिजवान

वहीं बेगूसराय गोली कांड को लेकर हम पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि यह घटना निंदनीय है. इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है. लेकिन इस घटना को लेकर यह कहना कि बिहार में जंगल राज या राक्षस राज है यह सरासर गलत है. उन्होंने एनसीआरबी की रिपोर्ट का हवाला देते कहा कि रिपोर्ट कहती है कि देश में सबसे ज्यादा अपराध उत्तर प्रदेश में है, तो फिर जंगल राज की उपाधि तो उत्तर प्रदेश को ही देनी चाहिए.

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला बेगूसराय

बता दें कि मंगलवार की शाम दो बदमाशों ने दर्जनों जगहों पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग से पूरा बेगूसराय दहल उठा. फायरिंग में कुल दस लोगों को गोली लगी, जिनमें से एक की मौत हो गई. विपक्ष इस घटना को लेकर नीतीश सरकार को घेर रहा है. उधर घटना के 18 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अब तक खाली है. अभी तक लोगों पर गोलियां बरसाने वाले दोनों बदमाशों की पहचान नहीं हो पाई है.

पटना समेत छह जिलों में नाकेबंदी

दरअसल बिहार में कानून व्यवस्था पर सबसे बड़ा तमाचा उस वक्त पड़ा, जब बेगूसराय में दो बेखौफ बदमाशों ने आतंक मचा दिया. बाइक पर सवार दो बदमाशों ने बेगूसराय में 10 लोगों को गोली मारी. बदमाश हाइवे पर फायरिंग करते गए. इस फायरिंग से पूरा शहर दहशत में है. बदमाशों को पकड़ने के लिए पटना समेत छह जिलों में नाकेबंदी की गई है.

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img