धनबाद. सोमवार को धनबाद के आठ लेन रोड में भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने स्कूटी सवार दो बहनों को जोरदार टक्कर मार दी। इससे स्कूटी सवार दोनों बहनों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है।
धनबाद में हादसे में दो बहनों की मौत
मृतका दो बहनों में डीनोबली भूली की कक्षा नौवीं की छात्रा जिया होरो एवं बड़ी बहन इशिका होरो थी। बताया जा रहा है कि इशिका अपनी छोटी बहन जिया को स्कूल से लेकर घर लौट रही थी। इस दौरान असर्फी अस्पताल के पास विपरीत दिशा से आ रहे अनयंत्रित स्कॉर्पियों ने डिवाइडर से टकराते हुए स्कूटी को अपनी चपेट में ले ली। हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़ गये। बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियों दूसरे लेन से आकर टकराई।
वहीं मौके से स्कॉर्पियो सवार प्रदीप मंडल और राजीव कुमार भारती को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी। सूचना पाकर मृत दोनों बहनों के माता पिता घटना स्थल पर पहुंचे। अपनी बेटियों के शव को देख माता पिता के आंसू थमते नही थम रहे थे। इधर पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। वहीं घटना से पब्लिक की भारी भीड़ आक्रोशित थी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो चालक मेमको के मोड़ से विनोद बिहारी चौक आ रहे थे। स्कॉर्पियो काफी तेज गति से चल रहा था। तभी स्कार्पियो दो लेन के डिवाइडर तड़कर तीसरे लेन में आ गया। इसी दैरान सामने से स्कूटी चालक दोनों बहनें आ गईं। और स्कार्पियो ने जोरदार टक्कर मार दी।