Giridih में लड़की की न्यूड वीडियो कॉलिंग का लिंक भेजकर ऐसे की जाती थी ठगी कि…

Giridih

Giridih : गिरिडीह पुलिस साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए लगातार कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने एक बार फिर से कड़ी कार्रवाई करते हुए जिले से तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बताया जाता है कि गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई की गिरिडीह के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहें है।

ये भी पढ़ें- Land Scam : छठे समन के बाद ईडी कार्यालय पहुंचे कमलेश सिंह, अब आगे… 

इसी सूचना के आधार पर साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया। इस टीम में पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी अजय कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनीत कुमार गौतम, राम प्रवेश यादव, सहायक अवर निरीक्षक गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता के सहयोग से छापेमारी की गई और कुल 3 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है।

Giridih : अपराधियों के पास से 3 मोबाइल और 4 सिम बरामद

गिरफ्तार साइबर अपराधियों में बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद का रहने वाला शंकर तुरी मंडल, मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद का राहुल कुमार राणा, सरिया थाना क्षेत्र के खैराबाद का रहने वाला विवेक मंडल शामिल है। छापेमारी के दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से 3 मोबाइल और 4 सिम बरामद किया है।

ये भी पढ़ें-Chatra : ड्यूटी के दौरान CRPF जवान ने खुद को गोली मार कर ली सुसाइड… 

गिरफ्तार अपराधियों ने बताया कि लोकैंटो ऐप के माध्यम से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने एवं लड़की उपलब्ध कराने का झांसा देकर लिंक भेजकर पैसे की ठगी करते थे व साइबर अपराधियों को बैंक खाता उपलब्ध कराने का काम करते थे। बता दें कि बीते 10 महीने में कुल 257 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। साइबर डीएसपी आबिद खान ने कहा कि जिले में आगे भी यह कार्रवाई जारी रहेगी।

 

गिरिडीह से नमन नवनीत की रिपोर्ट—

Share with family and friends: