मुंबई : कप्तान हार्दिक पांड्या की अगुआई में गुजरात टाइटंस (GT) ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के
अपने पहले ही सीजन में इतिहास रचते हुए खिताब जीत लिया.
गुजरात ने रविवार को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के फाइनल में
राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से शिकस्त देकर IPL ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया.
इसके साथ ही हार्दिक पांड्या आईपीएल इतिहास के तीसरे ऐसे कप्तान बन गए हैं,
जिन्होंने बतौर कप्तान अपने डेब्यू सीजन में ही आईपीएल खिताब जीता है.
उनसे पहले शेन वॉर्न और रोहित शर्मा यह कमाल कर चुके हैं.
गुजरात के खिताब जीतते ही पांच साल बाद आईपीएल को नया चैंपियन मिल गया है.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 130 रन का स्कोर बनाया,
जिसे गुजरात ने 11 गेंद शेष रहते तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया.
गुजरात के लिए कप्तान हार्दिक ने 34 और शुभमन गिल ने नाबाद 45 रन बनाए.
राजस्थान का इस हार के साथ 14 साल के अंतराल के बाद खिताब जीतने का सपना टूट गया.
शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या ने की 53 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी
राजस्थान से मिले 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस ने 9 के स्कोर पर ही रिद्धिमान साहा (5) के रूप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. टीम ने फिर 23 के स्कोर पर मैथ्यू वेड (8) का विकेट भी खो दिया. इसके बाद शुभमन गिल (नाबाद 45) और कप्तान हार्दिक पांड्या (34) ने तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों पर 63 रनों की साझेदारी करके गुजरात को संकट से बाहर निकाला. हार्दिक गुजरात के 86 के स्कोर पर तीसरे बल्लेबाज के रूप में पवेलियन लौटे. उन्हें युजवेंद्र चहल ने स्लिप में कैच कराया. हार्दिक ने 30 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्का लगाया.
डेविड मिलर और गिल ने 47 रनों की साझेदारी की
हार्दिक के आउट होने के बाद गुजरात को मैच जीतने के लिए अंतिम 30 गेंदों पर 34 रन बनाने थे और डेविड मिलर तथा गिल क्रीज पर मौजूद थे. दोनों बल्लेबाजों ने चौथे विकेट के लिए 29 गेंदों पर 47 रनों की साझेदारी करके गुजरात को सात विकेट शेष रहते खिताब दिला दिया. मिलर ने 19 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 32 रनों की नाबाद पारी खेली.
राशिद खान ने की किफायती गेंदबाजी
इससे पहले, गुजरात टाइटंस के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए राजस्थान रॉयल्स को 9 विकेट पर 130 रन पर रोक दिया. कप्तान हार्दिक पांड्या ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर तीन विकेट लिए जबकि अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 18 रन देकर एक विकेट लिया. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया हालांकि उनका कोई भी बल्लेबाज टिककर खेल नहीं सका. जोस बटलर (35 गेंद में 39) और यशस्वी जायसवाल (16 गेंद में 22 रन) के बल्ले से ही कुछ रन निकल सके.
शमी ने बेहतरीन यॉर्कर पर रियान पराग को किया आउट
मोहम्मद शमी की रफ्तार और स्विंग के आगे सहज होकर नहीं खेल पा रहे जायसवाल ने जोखिम लेने में कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने शमी को कवर में छक्का जड़ा और यश दयाल को लांग लेग पर छक्का लगाया. अधिक ऊंचे शॉट खेलने के प्रयास में वह डीप में कैच दे बैठे. ऑरेंज कैप होल्डर बटलर और सैमसन अब क्रीज पर थे. राजस्थान ने पावरप्ले में स्कोर एक विकेट पर 44 रन था. फॉर्म में चल रहे बटलर ने लॉकी फर्ग्युसन को लगातार दो चौके लगाए. सैमसन को हार्दिक ने अपनी दूसरी ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया. उन्हें पूल शॉट खेलने के प्रयास में सैमसन आफ साइड में कैच दे बैठे. देवदत्त पडिक्कल ने खाता खोलने में आठ गेंदें ली और दो रन बनाकर लौट गए.
इसके तीन गेंद बाद बटलर भी अपना विकेट गंवा बैठे. पडिक्कल को राशिद ने और बटलर को हार्दिक ने रवाना किया. हार्दिक ने शिमरोन हेटमायेर को भी पवेलियन भेजा और अब राजस्थान का स्कोर पांच विकेट पर 94 रन था. रविचंद्रन अश्विन के आउट होते ही राजस्थान की वापसी की उम्मीदें खत्म हो गई. शमी ने बेहतरीन यॉर्कर पर रियान पराग को आउट किया.