जमशेदपुर में 9 लाख 83 हजार की लूट, हथियार के बल पर 2 अपराधियों ने दिया अंजाम

जमशेदपुर : जमशेदपुर में अपराधियों ने एक बार फिर पुलिस को चुनौती देते हुए 9 लाख 83 हजार की लूट की घटना को अंजाम दिया है. ताजा मामला जुगसलाई थाना अंतर्गत ब्रांच राम टेकरी रोड का है. चैंबर ऑफ कॉमर्स के उद्योग सचिव सांवरलाल शर्मा के गद्दी में दो की संख्या में अपराधियों ने हथियार के बल पर उनके कर्मचारी को मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया है.

सांवर लाल शर्मा पेशे से स्क्रैप का काम करते हैं. जुगसलाई थाना अंतर्गत ब्रांच राम टेकरी रोड स्थित उनके गद्दी में उनके कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा प्रतिदिन की तरह शाम के वक्त आए और लेखा जोखा का कार्य करने लगे. इसी दौरान दो की संख्या में अपराधी उनके गद्दी में घुसकर बजरंग लाल शर्मा से पहले मारपीट की और उन्हें कमरे में बंद कर दिया. उसके बाद अपराधियों ने हथियार निकाल कर दोबारा उनके साथ मारपीट करने लगे. वहीं अलमारी में रखे 9 लाख 83 हज़ार लूट की घटना को अंजाम देकर उनका मोबाइल लेकर बड़ी आसानी से उन्हें कमरे में बंद कर चलते बने.

घायल अवस्था में कर्मचारी बजरंग लाल शर्मा ने हो हल्ला किया तब जाकर स्थानीय लोगों ने दरवाजा खोल कर उन्हें कमरे से बाहर निकाला. घटना की जानकारी मिलते ही चैंबर के पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और इसकी जानकारी जिले के वरीय पुलिस पदाधिकारी को दी. जिले के एसएसपी और सिटी एसपी दोनों घटनास्थल पर पहुंचे जांच पड़ताल शुरू की.

इस दौरान उन्होंने गद्दी के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला और कर्मचारी के साथ हुए घटना की जानकारी ली. घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी डॉ. एम तमिलवानन ने कहा कि संकरी गली में चार पहिया वाहन का इस्तेमाल अपराधी नहीं कर सकते हैं. दो पहिया वाहन से ही अपराधी आकर इस घटना को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि इस मामले में सीसीटीवी फुटेज की टेक्निकल सेल से मदद ली जा रही है. जल्द ही पैसे की रिकवरी और अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.

रिपोर्ट : लाला जब़ी

बोकारो : राशन दुकान में अपराधियों ने की धार’दार हथि’यार से दो लोगों की ह%त्या

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img