गिरिडीह. जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के बड़ाडीह गांव में संपत्ति विवाद में बड़े भाई ने छोटे भाई की हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है। वहीं घटना से पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जमुआ में संपत्ति विवाद में भाई की हत्या
परिजनों ने बताया कि चारों भाइयों के बीच मौखिक रूप से संपत्ति का बंटवारा किया गया था। इस बंटवारे के बाद मृतक ताजू अंसारी अपने हिस्से में दीवार दे रहा था। काजू के इस काम से उसके एक भाई और उसकी पत्नी नाराज हो गए, जब ताजू शौच के लिए जा रहा था, तभी उसके भाई और भाभी ने मिलकर उसे पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में गंभीर रूप से घायल ताजू को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं परिजनों का कहना कि यदि नाराजगी थी तो बैठकर बात की जा सकती थी, लेकिन इस तरह से किसी की जान ले लेना, गलत है।
पीड़ित परिवार ने हत्या के आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की है। इस घटना की जानकारी मिलते ही जमुआ पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आरोपी की तलाश में जुट गई। इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। वहीं परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हैl
जमुआ से पंचानंद राय की रिपोर्ट
Highlights