रांची: केंद्र सरकार ने मानसून और संभावित प्राकृतिक आपदाओं को ध्यान में रखते हुए झारखंड सहित देश के अन्य राज्यों में गरीब और जरूरतमंद परिवारों को तीन महीने का राशन अग्रिम रूप से वितरित करने का निर्देश जारी किया है। इसी क्रम में झारखंड सरकार ने राज्य के 2.88 करोड़ राशन कार्डधारियों को जून, जुलाई और अगस्त का राशन एक साथ 30 जून तक देने का निर्णय लिया है।
राज्य के खाद्य, सार्वजनिक वितरण एवं उपभोक्ता मामले मंत्री डॉ. इरफान अंसारी ने कहा है कि किसी भी गरीब के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं राशन वितरण की जवाबदेही के साथ निगरानी करेंगे।
राज्य सरकार ने 1 जून से 30 जून तक तीन माह के राशन वितरण का आदेश सभी जिलों को भेज दिया है। साथ ही सभी डीएसओ और एफसीआई अधिकारियों की आपात बैठक बुलाने का निर्देश भी दिया गया है, जिसमें अनाज संग्रह, गोदाम की उपलब्धता, लॉजिस्टिक व्यवस्था और गुणवत्ता नियंत्रण पर निर्णय लिया जाएगा।
मंत्री ने अधिकारियों को यह भी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है कि कहीं भी सड़ा-गला अनाज न बांटा जाए और सभी लाभुकों को निर्धारित मात्रा में गुणवत्तापूर्ण राशन मिले। विभाग ने राशन वितरण में कोई भी लापरवाही नहीं बरतने की चेतावनी भी दी है।