रांची : अपार साधन अयोग्य सरकार – बीजेपी प्रदेश कार्यालय में सांसद जयंत सिन्हा ने प्रेसवार्ता कर कहा कि केंद्र के द्वारा बजट पेश किया गया है. दो पाली में बजट सत्र का आयोजन किया जा रहा है. केंद्र के बजट की तरह राज्य की बजट पर भी विशेष ध्यान लोगों की रहती है.
राज्य की वर्तमान सरकार पर निशाना साधते हुए जयंत सिन्हा ने कहा कि झारखंड में अपार साधन है, लेकिन यहां अयोग्य सरकार है. ये सरकार हमेशा केंद्र पर आरोप लगाती रहती है कि केंद्र से हमें मदद नहीं मिलती है, जो कि निराधार है. इस सरकार के पास भरपूर साधन है.
पैसे का हो रहा दुरुपयोग
पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएमएफटी के माध्यम से 7 हजार करोड़ रुपये कई जिलों में आये, लेकिन इस पैसे का दुरुपयोग हो रहे हैं. राज्य सरकार पैसे की खर्च नहीं कर पा रहे हैं. बजट पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस बजट में केंद्र सरकार ने यह प्रावधान लाया है कि एक लाख करोड़ रुपये राज्य ले सकती है, जिसपर कोई इंटरेस्ट नहीं लिया जाएगा. इस सरकार में केपिटल एक्पेंडिचर को कम कर दिया गया है. पहली और दूसरी बजट में 19 हजार करोड़ का बजट है और इसमें 2 प्रतिशत भी किया जाए तो काफी होगी.
चेहरा चमकाने में लगे रहते हैं सीएम हेमंत
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में झारखंड काफी पीछे है. देश में 19 राज्यों में 13वें नम्बर पर झारखंड है. ग्रामीण विकास के मनरेगा में घोटाले हुए हैं जिसमें 900 करोड़ मिले थे. बिजली के क्षेत्र में डीवीसी का बकाया राशि जोकि करोड़ो में है. जिससे हम सभी कई महीनों तक अंधकार में रहना पड़ा. इस विभाग के मंत्री मुख्यमंत्री हैं वो खुद अपना चेहरा चमकाने में लगे रहते हैं.
झारखण्ड को मिले 7 हजार करोड़ रुपए
जयंत सिन्हा ने कहा कि डीएफएमटी के तहत जो पैसे खर्च होते हैं उसमें कोई पर्दाशिता नहीं है. झारखण्ड को इस मद में लगभग 7 हजार करोड़ मिले हैं. सबसे अधिक धनबाद को 16 सौ करोड़ रुपये मिले हैं. रामगढ़ को लगभग 900 करोड़ मिले हैं. वित्त मंत्री क्या डीएफएमटी के पैसे का हिसाब दे सकते हैं. क्या थर्ड पार्टी जांच करवाएंगे. सिर्फ जनता को झूठ बोलकर बड़गलाया जाता है कि हमारे पास संसाधन नहीं है. सरकार की नीति ही गलत है. इस मामले को लेकर हम जनता के बीच जाएंगे.
रूपेश के परिजन को इंसाफ नहीं दे रही सरकार
बरही की घटना को लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि सरकार लोकतंत्र की गला घोंट रही है. रूपेश के परिजन को इंसाफ नहीं दे रही है. उल्टे हम सभी को मिलने से भी रोका जा रहा है. इस राज्य में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. इस सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है.
रिपोर्ट : मदन सिंह