खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह का आज बिहार में दूसरा दिन है। आज यानी 25 अक्टूबर को वह खगड़िया में जनसभा को संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज छठ का महापर्व शुरू हो गया है। आज दुनियाभर में, बिहार में और पूरे पूर्वांचल में नहाय-खाय की विधि के साथ हमारी माताओं-बहनों ने छठ पूजा शुरू किया है। मैं मनपूर्वक सभी बिहारवासियों को छठ महापर्व की बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं। मैं छठ मईया से प्रार्थना करता हूं कि हमारा बिहार हमेशा जंगलराज से मुक्त रहे, कानून व्यवस्था मजबूत रहे, हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित रहें और बिहार आगे चलकर विकसित प्रदेश बनें… यही छठ मईया से मेरी प्रार्थना है।

ये चुनाव निर्णय करने वाला है कि फिर से जंगलराज लाना है या विकास का राज लाना है – अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि ये चुनावी लड़ाई किसी को विधायक, मंत्री और मुख्यमंत्री बनाने के लिए नहीं है, ये चुनाव निर्णय करने वाला है कि फिर से जंगलराज लाना है या विकास का राज लाना है। लालू-राबड़ी की सरकार में सिर्फ जंगलराज आएगा और एनडीए की सरकार में विकसित बिहार पूरे भारत में अपना डंका बजाएगा। लालू के शासन में हत्या, डकैती, फिरौती, अपहरण, नरसंहार रोज की बात थी।
इनके शासन में बिहार से इंडस्ट्री चली गई और बिहार को पिछड़ा बिहार बनाने का काम किया। वहीं नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए ने जंगलराज से मुक्ति दिलाई, परिवारवाद को समाप्त किया और सबसे बड़ी बात ये है कि हमने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम किया।

हमारी स्पष्ट नीति है, स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई, टाइम पर दवाई – शाह
उन्होंने कहा कि हमारी स्पष्ट नीति है कि स्कूल-कॉलेज में पढ़ाई, टाइम पर दवाई, खेत में सिंचाई और हर घर में पानी की सप्लाई। ये चार सूत्रों पर हमारा बिहार अब आगे बढ़ने वाला है। दूसरी ओर, जो महागठबंधन है, इसकी दो पहचान है- भ्रष्टाचार और परिवारवाद। नीतीश बाबू बिहार के बेटे-बेटियों को आगे बढ़ाना चाहते हैं और लालू जी अपने बेटे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं और सोनियां गांधी अपने बेटे को प्रधानमंत्री बनाना चाहती हैं।
इसलिए बिहार के बेटे-बेटियों की चिंता नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार ही कर सकते हैं। आज तक मोदी और नीतीश पर चार आने का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं है। जबकि लालू यादव ने चारा घोटाला, बाढ़ राहत घोटाला, बीपीएससी घोटाला से लेकर अनगिनत घोटाले किए।

यह भी देखें :
अमित शाह ने कहा- राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अभी अभी एक करोड़ जीविका दीदी के बैंक अकाउंट में 10-10 हजार रुपए जमा करने का काम एनडीए सरकार ने किया है। विधवा पेंशन और बुजुर्गों का पेंशन बढ़कार 400 रुपए से 1,100 रुपए किया। आशा बहनों का मानदेय तीन हजार किया। इसी तरह बहुत सारे काम नीतीश सरकार ने बिहार के विकास के लिए किए हैं। अब पटना में मेट्रो का सपना साकार हो रहा है। मोदी ने हमारे देश के अर्थतंत्र को 11वें नंबर से चौथे स्थान पर लाया है। 2027 के पहले हम चौथे नंबर से तीसरे स्थान पर आ आएंगे।
शाह ने कहा- इसके अलावे मोदी देश को सुरक्षित करने का भी काम किया
इसके अलावे मोदी देश को सुरक्षित करने का भी काम किया। मोदी सरकार में हम आतंकियों को घर में घुसकर मारते हैं। राहुल बाबा कहते हैं कि घुसपैठियों को बिहार में रहने दो। आप लोग बताओ कि क्या घुसपैठियों को यहां रहने देना चाहिए क्या? मैं राहुल बाबा को साफ कहना चाहता हूं कि आप कितना भी घुसपैठिया बचाओ रैली निकालना है निकाल लो, आप घुसपैठियों को बचा नहीं सकते। मैं वादा करता हूं कि आप फिर से एक बार एनडीए सरकार बना दो… एक-एक घुसपैठिए को देश से चुन-चुन कर बाहर करने का काम हमारी सरकार करेगी।

यह भी पढ़े : बक्सर में अमित शाह ने कहा- छठ मईया बिहार के लोगों पर अपना आशीर्वाद बनाए रखना, कहीं जंगलराज ना आए
Highlights
















