खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का जसनभा करने का सिलसिला जारी है। हर दल के सभी बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद चुके हैं। बिहार के खगड़िया जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित किया। वहीं बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खगड़िया में महागठबंधन की तरफ से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। सुबह खबर आ रही थी कि खगड़िया में तेजस्वी की जनसभा को रद्द कर दिया गया है।

इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है – तेजस्वी यादव
खगड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब परिवर्तन के मूड में है। इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है। आप गुजरात में फैक्ट्री लगाएं लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता को केवल ठगा गया है।
परबत्ता में इस बार वोटरों को सिर्फ वोट नहीं देना है वोट को ‘संदेश’ बनाना है – तेजस्वी यादव
सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि खगड़िया जिला के परबत्ता में इस बार वोटरों को सिर्फ वोट नहीं देना है वोट को ‘संदेश’ बनाना है। उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पार्टी के लिए वोट नहीं है, यह भविष्य के लिए, बदलाव के लिए है। मतदाता अब जान गया है कि काम किसका हुआ, किसका नहीं। हमें आगे बढ़ना है साथ मिलकर। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर यह अवसर खो गया तो फिर नई चुनौतियाँ आएंगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन यह सुझाव दे रहा है कि बदलाव सहज नहीं होगा, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और organised प्रयास से यह संभव है।
तेजस्वी ने कहा- मतदान केंद्रों तक जाएं, वोट दें और इस बदलाव को साकार करें
उन्होंने जनता से आग्रह किया कि मतदान केंद्रों तक जाएं, वोट दें और इस बदलाव को साकार करें। सभा के अंत में तीखे स्वर में उन्होंने कहा कि अब समय है कि भविष्य से हाथ नहीं खींचना है, उसे खुले हाथों से अपनाना है। डॉ. संजीव कुमार ने मंच से जनता को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि उनकी जीत 50 हजार पार और पूरे क्षेत्र के लिए शक्ति-संकेत होगी।

जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी – मुकेश सहनी
खगड़िया में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बोले मुकेश सहनी ने जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी। वीआईपी प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के विकास, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, अति-पिछड़े और गरीब वर्ग की आवाज को मजबूत करना उनका संकल्प है। सहनी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार को चुनें जो आपके बीच रहे, आपकी समस्याएं सुने और उसके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वादे बहुत हुए, अब वक्त है काम का हिसाब लेने का। सहनी ने कहा कि हमारे समाज की ताकत एकजुटता में है, जब हम साथ होंगे तभी बदलाव संभव है। सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘वीआईपी जिंदाबाद, डॉ. संजीव कुमार जिंदाबाद’ के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।
खगड़िया में तेजस्वी की रैली कर दी गई थी रद्द
खगड़िया में तेजस्वी यादव की प्रस्तावित जनसभा 25 अक्टूबर को संसारपुर खेल मैदान में रद्द कर दी गई थी लेकिन फिर सभा कही और हुई। प्रशासन ने सुरक्षा और अमित शाह के दौरे के कारण अनुमति नहीं दी है। इस पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया सामने आई है। खगड़िया में अपनी सार्वजनिक रैली रद्द होने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तानाशाही है और हम इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।
यह भी देखें :
तेजस्वी का NDA पर हमला, कहा- केवल वोट लेने आते हैं…
राघोपुर विधानसभा सीट से राजद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौर पर कहा कि यह लोग नकारात्मक लोग हैं। नौकरी दे नहीं सकते हैं, लोगों के साथ न्याय करन हीं सकते हैं, खासतौर पर बिहार के साथ। फैक्ट्री प्रधानमंत्री गुजरात में लगवाते हैं और बिहार में केवल वोट लेने आते हैं। अभी भी बिहार के लोगों को करोड़ों की तादाद में पलायन क्यों करना पड़ रहा है? प्रधानमंत्री के एक-एक वाक्य को सुना जाए तो उसमें नकारात्मकता ही नजर आएगी। यह भाजपा के लोग 2008 से जांच ही कर रहे हैं। जब चुनाव आता है तब वे जांच ही करते हैं। यह सब लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है लेकिन बिहार की जनता मुद्दों की बात करती है, हम मुद्दों की बात करते।
यह भी पढ़े : सहरसा की रैली में तेजस्वी बोले- ‘हम लोग नया बिहार बनाएंगे’
राजीव कुमार की रिपोर्ट
Highlights
















