Saturday, October 25, 2025
Loading Live TV...

Latest News

Lohardaga: पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित, ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Lohardaga: जिला अंतर्गत कैरो थाना क्षेत्र के खरता पुल के क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। पुल के टूट जाने से क्षेत्र का आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया है, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।Lohardaga: पुल क्षतिग्रस्त होने से आवागमन बाधित ग्रामीणों ने बताया कि यह पुल कैरो प्रखंड को कई गांवों से जोड़ने वाला प्रमुख संपर्क मार्ग है। इसके क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे, मरीज, किसान और व्यापारी सभी प्रभावित हैं। वाहन तो दूर, अब पैदल पार करना भी जोखिम भरा हो गया है।Lohardaga: ग्रामीणों में भारी आक्रोश स्थिति की गंभीरता...

सतीश शाह : हँसी के जादूगर का अंत, लेकिन उनकी यादें अमर रहेंगी

मुंबई, 25 अक्टूबर 2025: भारतीय सिनेमा और टेलीविज़न की दुनिया में अपनी अनोखी हास्य-शैली से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने वाले दिग्गज अभिनेता सतीश शाह अब हमारे बीच नहीं रहे। 74 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के हिंदुजा अस्पताल में अंतिम साँस ली। बताया जा रहा है कि वे कुछ समय से किडनी से जुड़ी जटिलताओं से जूझ रहे थे। उनके निधन की खबर ने पूरे मनोरंजन जगत और प्रशंसकों को स्तब्ध कर दिया। हास्य कलाकारों की नई पीढ़ी के लिए सतीश शाह एक जीवित प्रेरणा थे — जिन्होंने कॉमेडी को क्लास में बदल दिया।सतीश शाह का अभिनय...

नीतीश में गृह जिले में गरजे शाह, कहा- आपने 20 साल तक आशीर्वाद दिया है, एक और 5 साल आशीर्वाद दीजिए

नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया और मुंगेर के बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में चुनावी सभा में गरज रहे हैं। उन्होंने कहा कि नालंदा की पावापुरी में ही 24वें तीर्थंकर महावीर स्वामी ने निर्वाण की प्राप्त की थी। यहीं पर नालंदा का विश्व प्रसिद्ध विश्वविद्यालय कुमारगुप्त ने बनाया था। जिसको 12वीं शताब्दी में बख्तियार खिलजी ने जला दिया था। जब बख्तियार खिलजी ने नालंदा विद्यापीठ जलाई, तब इसके पुस्तकालय से छह माह तक पुस्तकों के जलने का धुआं उड़ता रहा था। ये विनाश का काम बख्तियार खिलजी...

खगड़िया में तेजस्वी ने कहा- अब परिवर्तन के मूड में है बिहार की जनता

“Efficient supply chain and cargo logistics service in Bihar and Jharkhand”
Advertisment

खगड़िया : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच नेताओं का जसनभा करने का सिलसिला जारी है। हर दल के सभी बड़े नेता चुनावी मैदान में पूरी तरह से कूद चुके हैं। बिहार के खगड़िया जिले में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह एनडीए उम्मीदवार के लिए जनसभा को संबोधित किया। वहीं बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव खगड़िया में महागठबंधन की तरफ से अपने प्रत्याशियों के पक्ष में चुनाव प्रचार किया। सुबह खबर आ रही थी कि खगड़िया में तेजस्वी की जनसभा को रद्द कर दिया गया है।

Goal 7 22Scope News

इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है – तेजस्वी यादव

खगड़िया में जनसभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा एनडीए गठबंधन पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता अब परिवर्तन के मूड में है। इस बार पूरा माहौल महागठबंधन के पक्ष में है। आप गुजरात में फैक्ट्री लगाएं लेकिन बिहार में जीत चाहते हैं, ऐसा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता को केवल ठगा गया है।

परबत्ता में इस बार वोटरों को सिर्फ वोट नहीं देना है वोट को ‘संदेश’ बनाना है – तेजस्वी यादव

सभा के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि खगड़िया जिला के परबत्ता में इस बार वोटरों को सिर्फ वोट नहीं देना है वोट को ‘संदेश’ बनाना है। उन्होंने जोश भरते हुए कहा कि यह सिर्फ एक पार्टी के लिए वोट नहीं है, यह भविष्य के लिए, बदलाव के लिए है। मतदाता अब जान गया है कि काम किसका हुआ, किसका नहीं। हमें आगे बढ़ना है साथ मिलकर। इसके अलावा उन्होंने चेतावनी भी दी कि अगर यह अवसर खो गया तो फिर नई चुनौतियाँ आएंगी। उन्होंने कहा कि विपक्षी गठबंधन यह सुझाव दे रहा है कि बदलाव सहज नहीं होगा, लेकिन दृढ़ इच्छाशक्ति और organised प्रयास से यह संभव है।

तेजस्वी ने कहा- मतदान केंद्रों तक जाएं, वोट दें और इस बदलाव को साकार करें

उन्होंने जनता से आग्रह किया कि मतदान केंद्रों तक जाएं, वोट दें और इस बदलाव को साकार करें। सभा के अंत में तीखे स्वर में उन्होंने कहा कि अब समय है कि भविष्य से हाथ नहीं खींचना है, उसे खुले हाथों से अपनाना है। डॉ. संजीव कुमार ने मंच से जनता को धन्यवाद दिया और आश्वस्त किया कि उनकी जीत 50 हजार पार और पूरे क्षेत्र के लिए शक्ति-संकेत होगी।

Tejashwi Khagria 1 22Scope News

जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी – मुकेश सहनी

खगड़िया में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए बोले मुकेश सहनी ने जनता के विकास और सम्मान की लड़ाई जारी रहेगी। वीआईपी प्रमुख ने संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव जनता के विकास, अधिकार और सम्मान की लड़ाई है। उन्होंने कहा कि पिछड़े, अति-पिछड़े और गरीब वर्ग की आवाज को मजबूत करना उनका संकल्प है। सहनी ने जनता से अपील की कि वे ऐसे उम्मीदवार डॉ. संजीव कुमार को चुनें जो आपके बीच रहे, आपकी समस्याएं सुने और उसके समाधान के लिए सदैव तत्पर रहे। उन्होंने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि वादे बहुत हुए, अब वक्त है काम का हिसाब लेने का। सहनी ने कहा कि हमारे समाज की ताकत एकजुटता में है, जब हम साथ होंगे तभी बदलाव संभव है। सभा स्थल पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी रही और पूरे कार्यक्रम के दौरान ‘वीआईपी जिंदाबाद, डॉ. संजीव कुमार जिंदाबाद’ के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।

खगड़िया में तेजस्वी की रैली कर दी गई थी रद्द

खगड़िया में तेजस्वी यादव की प्रस्तावित जनसभा 25 अक्टूबर को संसारपुर खेल मैदान में रद्द कर दी गई थी लेकिन फिर सभा कही और हुई। प्रशासन ने सुरक्षा और अमित शाह के दौरे के कारण अनुमति नहीं दी है। इस पर तेजस्वी की प्रतिक्रिया सामने आई है। खगड़िया में अपनी सार्वजनिक रैली रद्द होने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि तानाशाही है और हम इसके खिलाफ लड़ाई जारी रखेंगे।

यह भी देखें :

तेजस्वी का NDA पर हमला, कहा- केवल वोट लेने आते हैं…

राघोपुर विधानसभा सीट से राजद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौर पर कहा कि यह लोग नकारात्मक लोग हैं। नौकरी दे नहीं सकते हैं, लोगों के साथ न्याय करन हीं सकते हैं, खासतौर पर बिहार के साथ। फैक्ट्री प्रधानमंत्री गुजरात में लगवाते हैं और बिहार में केवल वोट लेने आते हैं। अभी भी बिहार के लोगों को करोड़ों की तादाद में पलायन क्यों करना पड़ रहा है? प्रधानमंत्री के एक-एक वाक्य को सुना जाए तो उसमें नकारात्मकता ही नजर आएगी। यह भाजपा के लोग 2008 से जांच ही कर रहे हैं। जब चुनाव आता है तब वे जांच ही करते हैं। यह सब लोगों को गुमराह करने के लिए किया जा रहा है लेकिन बिहार की जनता मुद्दों की बात करती है, हम मुद्दों की बात करते।

यह भी पढ़े : सहरसा की रैली में तेजस्वी बोले- ‘हम लोग नया बिहार बनाएंगे’

राजीव कुमार की रिपोर्ट

Related Posts

तेज प्रताप ने कह दी बात, बोल- महुआ में क्रिकेट स्टेडियम...

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जनशक्ति जनता दल (JJD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व महुआ विधानसभा सीट से पार्टी के उम्मीदवार तेज प्रताप...

नीतीश में गृह जिले में गरजे शाह, कहा- आपने 20 साल...

नालंदा : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया और मुंगेर के बाद सीएम नीतीश कुमार के गृह जिले...

शाह का मुंगेर में लालू यादव पर हमला, कहा- उनके समय...

मुंगेर : बिहार विधानसभा चुनाव के सिलसिले से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह खगड़िया के बाद मुंगेर पहुंचे हैं और वह नौवागढ़ी उच्च विद्यालय...
152,000FansLike
25,000FollowersFollow
628FollowersFollow
651,000SubscribersSubscribe
WhatsApp Join our WhatsApp Channel