पटना सिटी : पटना सिटी के आलमगंज थाना इलाके के कोइरी टोला में विवाहिता की हत्या ससुराल वालों ने पिट-पिटकर लाश को जलाने के लिए गुरबी घाट ले जा रहे थे। लड़की वालों को इसकी सूचना मिली। पुलिस को साथ ले जाकर लाश को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमाटम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया है। वहीं मृतक लड़की के परिवारजनों ने बतलाया कि दहेज मांगा जा रहा था। जबकि अपनी हैसियत से ज्यादा ही दहेज देकर हमने शादी विवाह किया था। 2024 में उसके बाद तीन महीना के बाद ही लोगों के द्वारा तीन लाख और मांगी जा रही थी।
परिजन का कहना है कि पहले भी इनका एक शादी हो चुका था। वह लड़की को छोड़ने के एवज में पैसा मांगा जा रहा था। जो हमारी लड़की के ऊपर दबाव डाला जा रहा था कि तीन लाख दो हर एक तरफ से बहाना कर प्रताड़ना किया जा रहा था। हमलोग का घर बेगूसराय पड़ता है। यहां पटना सिटी आलमगंज थाना के कोयरीटोला में हमने कमेटी हॉल से 2024 में अपनी बच्ची का विवाह किया था। गुप्त सूचना मिली कि आपकी बच्ची की मौत हो गई है। जलाने के लिए गुलमी घाट ले गए हैं। जब हमलोग को इसकी सूचना पुलिस को दी तो आनन-फानन में मौके पर पहुंचे और उसे नालंदा मेडिकल अस्पताल ले गए। पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद पोस्टमार्टम रूम में लाई है। परिवार का कहना है कि हमारी बच्ची का नाम पुतुल है।
यह भी पढ़े : आम हो या खास सब चोरों से हैं परेशान, मंत्री रेणु देवी का फोन और पर्स चोरी…
यह भी देखें :
उमेश चौबे की रिपोर्ट