पटना सिटी : आम हो या खास सब लोग चोरों से परेशान हैं। जी हां पटना में रामनवमी के अवसर पर कड़ी सुरक्षा और ड्रोन से निगरानी के बावजूद शीतला मंदिर में पूजा अर्चना करने बिहार सरकार के मंत्री रेणु देवी कल यानी रविवार को पहुंची थी। इसी बीच कुछ उच्चकों ने मंत्री का मोबाइल और बैग लेकर फरार हो गए। दो मोबाइल चोर पकड़ाए भी गए। वहीं पटना के अगमकुआं स्थित श्री शीतला माता मंदिर में मंत्री रेणु देवी पूजा करने गईं तो उनका मोबाइल भी गायब कर दिया गया। मंदिर परिसर में यह खबर फैलते ही सुरक्षाकर्मियों के पसीने छूट गए। पुलिस मंत्री के मोबाइल का पता लगाने में जुटी हुई है।
Highlights
मंत्री रेणु देवी का मोबाइल गायब
पटना के अगमकुआं स्थित शीतला माता मंदिर में रामनवमी के दिन जब मंत्री रेणु देवी पूजा करने पहुंचीं तो उनका फोन गायब हो गया। मंत्री ने हाथ में पूजा का डलिया रखा था और उस डलिया में ही अपना फोन भी उन्होंने रखा था। बताया गया कि मंत्री सपरिवार मंदिर पहुंचीं थीं। चार से पांच सुरक्षा गार्ड उनके साथ थे। जब मंदिर परिसर वो पहुंचीं तो छोटा बैगनुमा पर्स उन्होंने डलिया में ही डाल दिया था। जब वो पूजा करके बाहर निकलीं तो उनका बैग और उसमें रखा मोबाइल गायब था।
पुलिस सक्रिय हुई, CCTV भी खंगाला
आनन-फानन में मंदिर परिसर में मंत्री का मोबाइल पुलिसकर्मियों ने खोजना शुरू किया। जब नंबर पर कॉल लगाया गया तो संपर्क नहीं हो सका। मौके पर बाइपास थाना प्रभारी भी पहुंचे। मंदिर में लगे सीसीटीवी को खंगाला गया। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लग सकी। डीएसपी-2 गौरव कुमार ने इसकी पुष्टि की है।
यह भी देखें :
शोभायात्रा में दर्जन भर लोगों की मोबाइल चोरी
इधर, पटना में रामनवमी की शोभायात्रा में शामिल 12 लोगों के मोबाइल फोन को बदमाशों ने डाकबंगला चौराहे पर गायब कर दिया, जबकि एक नाबालिग सहित दो लोगों को पकड़ लिया गया। शोभायात्रा के दौरान बदमाशों ने भीड़-भाड़ का फायदा उठाया और लोगों के पॉकेट से मोबाइल फोन निकाल लिया। इस संबंध में कोतवाली थाने में देर रात तक लोग मोबाइल चोरी की शिकायत करने के लिए आते रहे।
यह भी पढ़े : रामनवमी शोभायात्रा में दर्दनाक हादसा, DJ ट्रॉली की चपेट में आने से बालक की मौत
उमेश चौबे की रिपोर्ट