प्रयागराज : महाकुंभ में माघी पूर्णिमा के दोपहर तक 48.83 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में लगाई पावन डुबकी, हुई पुष्पवर्षा। महाकुंभ 2025 में माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने को आस्था और श्रद्धा से सरोबार श्रद्धालुओं के ज्वार के प्रयागराज पहुंचने का क्रम निरंतर बना हुआ है। बुधवार सुबह 10 बजे तक 1.30 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगा ली थी।
माघी पूर्णिमा पर संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों पर यूपी सरकार की ओर से हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई। महाकुंभ मेला प्रबंधन और यूपी सरकार ने बताया कि इसी के साथ पौष पूर्णिमा से शुरू हुए महाकुंभ 2025 के पावन स्नान कार्यक्रम के तहत माघ पूर्णिमा की दोपहर तक संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने वाले श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रिययों की संख्या 48.83 करोड़ के पार पहुंच गई है।
बीते मंगलवार रात तक माघी पूर्णिमा से पहले चले स्नान कार्यक्रम के क्रम में कुल 46.25 करोड़ श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों ने डुबकी लगा ली थी।
माघी पूर्णिमा पर संगम स्नान को लगा श्रद्धालुओं का तांता
माघी पूर्णिमा पर संगम त्रिवेणी में पावन डुबकी लगाने को बुधवार को पौ फटने से पहले ही संगम क्षेत्र में श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों का सैलाब पहुंचना शुरू हो गया था। माघी पूर्णिमा के पुण्य योग का श्रीगणेश होते ही संगम तट पर घंटा-घड़ियाल और शंखनाद के साथ 44 घाटों पर महास्नान जारी है।
आस्था की डुबकी लगाने वाले हर-हर गंगे, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ अमृतपान को संगम में समाने लगे। श्रद्धालुओं – तीर्थयात्रियों के माघी पूर्णिमा पर संगम में डुबकी लगाने को लेकर व्यापे उत्साह को इसी से समझा जा सकता है कि बुधवार की सुबह पौ फटने से पहले लेकर सुबह 8 बजे के बीच कुल 1.02 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती नदियों के संगम में डुबकी लगा ली थी।
![संगम में माघी पूर्णिमा पर स्नानार्थियों का सैलाब](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%98%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%95%E0%A4%BE-%E0%A4%B8%E0%A5%88%E0%A4%B2%E0%A4%BE%E0%A4%AC.jpg?resize=493%2C281&ssl=1)
माघी पूर्णिमा स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं के स्नान-ध्यान का क्रम दोपहर के समय भी जारी है। बीते मंगलवार शाम साढ़े छह बजे से ही शुभ मुहूर्त लग गया था और यह आज बुधवार शाम साढ़े छह बजे तक रहेगा। देश-देशांतर के कोने -कोने से तीर्थ यात्रियों के आने और जाने का प्रवाह बना हुआ है। संगम तट सहित सभी घाट श्रद्धालुओं से खचाखच भरे हैं। भीड़ को देखते हुए हर स्तर पर सावधानी बरती जा रही है।
सरकारी अनुमान के मुताबिक, माघ पूर्णिमा पर 2.5 करोड़ श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाएंगे। फिलहाल संगम तट पर श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है।
बुधवार को भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने संगम में पावन में डुबकी लगाने के बाद कहा कि – ‘आज माघी पूर्णिमा है और संगम में पवित्र स्नान के लिए दुनिया भर से करोड़ों लोग आए हैं। यहां की खुशी को शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। इसे यहां आकर ही अनुभव किया जा सकता है। मां गंगा के सामने यहां सभी समान हैं। संगम में एक लघु भारत दिखाई दे रहा है।’
![लखनऊ में वॉर रूम से महाकुंभ की निगरानी में जुटे रहे सीएम योगी।](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B2%E0%A4%96%E0%A4%A8%E0%A4%8A-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%B5%E0%A5%89%E0%A4%B0-%E0%A4%B0%E0%A5%82%E0%A4%AE-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%AE%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%95%E0%A5%81%E0%A4%82%E0%A4%AD-%E0%A4%95%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A4%BE%E0%A4%B2-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%80%E0%A4%8F%E0%A4%AE-%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%97%E0%A5%80-%E0%A4%95%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%88%E0%A4%A8%E0%A5%80-%E0%A4%A8%E0%A4%BF%E0%A4%97%E0%A4%B0%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A5%80%E0%A5%A4.jpg?resize=696%2C351&ssl=1)
वॉर रूम से महाकुंभ पर नजर बनाए CM Yogi ने स्नानार्थियों को दी बधाइयां…
संगम में माघ पूर्णमा पर महास्नान जारी है। लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही है। मेला क्षेत्र में व्यवस्था के लिए 15 जिलों के DM, 20 IAS व 85 PCS अफसर ड्यूटी में तैनात हैं। इसके साथ ही CM Yogi आदित्यनाथ बुधवार की सुबह 4 बजे से लखनऊ कालीदास मार्ग स्थित अपने सरकारी आवास में बने वॉर रूम से माघी पूर्णिमा पर संगम में जारी स्नान एवं प्रयागराज को आने-जाने वाले श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों के मार्गों पर लगातार निगरानी में जुटे हैं।
उनके साथ डीजी प्रशांत कुमार और सचिवालय के तमाम अधिकारी भी मौजूद हैं। CM Yogi ने माघ पूर्णिमा स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। CM Yogi ने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो और सभी श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधा प्रदान की जाए।
CM Yogi टीवी पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे। पूरे परिदृश्य का अवलोकन करने के क्रम में काफी समय तक स्थिति संतोषप्रद एवं श्रद्धालुओं-तीर्थयात्रियों के संगम में फ्रीक्वेंट मूववेंट पर संतुष्टि होने के बाद CM Yogi ने बयान जारी किया।
CM Yogi ने माघ पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को बधाई देते हुए कहा- ‘पावन स्नान पर्व माघ पूर्णिमा की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई! महाकुम्भ-2025, प्रयागराज में आज पवित्र त्रिवेणी में पुण्य स्नान हेतु पधारे सभी पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, कल्पवासियों और श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन! माँ गंगा, माँ यमुना और माँ सरस्वती सभी के मनोरथ पूर्ण करें, यही कामना है।’
![संगम में माघी पूर्णिमा पर स्नानार्थियों पर हेलीकॉप्टर से हुई पुष्पवर्षा](https://i0.wp.com/22scope.com/wp-content/uploads/2025/02/%E0%A4%B8%E0%A4%82%E0%A4%97%E0%A4%AE-%E0%A4%AE%E0%A5%87%E0%A4%82-%E0%A4%AE%E0%A4%BE%E0%A4%98%E0%A5%80-%E0%A4%AA%E0%A5%82%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A3%E0%A4%BF%E0%A4%AE%E0%A4%BE-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%8D%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%A8%E0%A4%BE%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%A5%E0%A4%BF%E0%A4%AF%E0%A5%8B%E0%A4%82-%E0%A4%AA%E0%A4%B0-%E0%A4%B9%E0%A5%87%E0%A4%B2%E0%A5%80%E0%A4%95%E0%A5%89%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%9F%E0%A4%B0-%E0%A4%B8%E0%A5%87-%E0%A4%B9%E0%A5%81%E0%A4%88-%E0%A4%AA%E0%A5%81%E0%A4%B7%E0%A5%8D%E0%A4%AA%E0%A4%B5%E0%A4%B0%E0%A5%8D%E0%A4%B7%E0%A4%BE-1.jpg?resize=696%2C442&ssl=1)
माघी पूर्णिमा पर महाकुंभ में संगम की रेती पर प्रवास करने वालों का कल्पवास पूरा…
yबीते 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ की अभिन्न परंपरा कल्पवास का समापन बुधवार को माघी पूर्णिमा के अवसर पर हो रहा है जब बड़ी संख्या में श्रद्धालु संगम में पवित्र डुबकी लगाने को लगातार पहुंच रहे है। घर लौटने से पहले माह पर प्रवास करने वाले कल्पवासियों की ओर से संगम तट पर ‘पूजा’ और ‘दान’ किया जा रहा है।
पुलिस की ओर से एक महीने का ‘कल्पवास’ समाप्त करने वाले प्रवासी श्रद्धालुओं -तीर्थयात्रियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। मेला पुलिस ने कहा कि मेला क्षेत्र में रहने वाले 10 लाख कल्पवासियों के लिए एक समर्पित यातायात योजना लागू की गई है और उन्हें सभी आवश्यक जानकारी दे दी गई है।
बता दें कि कल्पवास का तात्पर्य एक निर्धारित अवधि के लिए एक पवित्र नदी के पास रहने, उपवास, आत्म-अनुशासन, आत्मनिरीक्षण और आध्यात्मिक शुद्धि का पालन करने की प्रथा से है। इस बीच उत्तर प्रदेश के CM Yogi आदित्यनाथ ने निर्देश जारी किया है कि त्रिवेणी संगम पर होने वाले चौथे स्नान पर्व माघ पूर्णिमा के अवसर पर किसी भी श्रद्धालु, कल्पवासी या आम नागरिक को किसी भी असुविधा का सामना नहीं करना चाहिए।
बता दें कि महाकुंभ आ रहे श्रद्धालुओं को हो रही असुविधा पर CM Yogi आदित्यनाथ की नाराजगी के बाद पुलिस अधिकारी बीते मंगलवार से ही और सक्रिय नजर आए और भीड़ प्रबंधन के लिए तय व्यवस्थाओं को निरंतर क्रियान्वित किया जाना जारी है। श्रद्धालुओं के वाहनों को पार्क करने के लिए सभी दिशाओं में अलग-अलग पार्किंग बनाई गई है। वाहनों के पहुंचने, खड़ा करने और निकालने के दौरान कोई असुविधा न हो, इसके लिए सभी पार्किंग स्थलों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।