मोतिहारी में NDA का कार्यकर्ताओं ने लिया संकल्प – 2025 में 225, फिर से नीतीश
मोतिहारी : बिहार विधानसभा चुनाव-2025 को लेकर मोतिहारी के पिपरा विधानसभा में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) कार्यकर्ताओं का सम्मेलन तेतरिया में आयोजित किया गया। सम्मेलन में केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद और पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह के साथ एनडीए घटक दल के तमाम नेता भी मौजूद रहे। वहीं एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में सभी नेताओं को एनडीए को प्रचंड बहुमत से जीत दिलाने के साथ-साथ नीतीश कुमार को 2025 में 225 सीट लेकर फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।

बिहार को बंगाल नहीं बनने दिया जाएगा – सांसद राधामोहन सिंह
पूर्व केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह ने कहा कि बीजेपी और एनडीए किसी भी हालत में पुराने जंगलराज की वापसी नहीं होने देगी। उन्होने कहा कि वोट चोरी को लेकर राजद और कांग्रेस को लोग घरियाली आंसू बहा रहे हैं लेकिन जब तक भारतीय जनता पार्टी (BJP) है तबतक बिहार को किसी भी हाल में बंगाल नहीं बनने देगी। एनडीए मजबूती के साथ बिहार विधानसभा चुनाव लड़ रही है।
यह भी देखें :
केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने कहा- धर्म की होगी जीत, तेजस्वी की यात्रा पर कसा तंज
केंद्रीय मंत्री राजभूषण निषाद ने कहा कि इस बार की लड़ाई कौरव सेना और पांडवों के बीच में है। धर्म और अधर्म के बीच में है। हमारा पांचों दल का पांडव वाला गठबंधन है और उधर कौरवों की सेना है। इस बार धर्म की जीत होगी। साथ ही उन्होंने तेजस्वी यादव के बिहार यात्रा को लेकर भी सवाल उठाते हुए कहा कि पिछली बार राहुल गांधी के साथ तेजस्वी ने जो वोटर अधिकार यात्रा की थी। उसमें राहुल गांधी को फायदा हो गया था।

राहुल को बेमौसम प्रधानमंत्री बनाने में तेजस्वी लगे थे लेकिन कांग्रेस उनको मुख्यमंत्री भी नहीं बनना चाहती है। इसलिए अब उनकी यात्रा से कोई फायदा नहीं होने वाला है। बिहार की जनता एक बार फिर एनडीए की सरकार बनाना काम करेगी।
यह भी पढ़े : तेजस्वी यादव की यात्रा पर गिरिराज सिंह का हमला, कहा- राहुल गांधी ने मार दी लतरी…
सोहराब आलम की रिपोर्ट
Highlights




































