स्मार्ट सिटी के कार्य में लगी वाहन ने युवक को रौंदा
मुजफ्फरपुर : मुजफ्फरपुर में सड़क पर ‘दौड़ी मौत’- बिहार के मुजफ्फरपुर में
Highlights
स्मार्ट सिटी के कार्य में लगे एक वाहन ने युवक को रौंद डाला,
जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
बताया जा रहा है कि युवक सुबह में टहलने के बाद किनारे से जा रहा था,
तभी पीछे से स्मार्ट सिटी के कार्य में लगे हुए छोटी पोकलेन मशीन ने रौंद दिया.
जिससे उसकी घटनास्थल पर मौत हो गई.
15 दिन में तीसरी घटना
घटना की जानकारी के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और पोकलेन मशीन में जमकर तोड़फोड़ की. बता दें कि मुजफ्फरपुर में बीते 15 दिन में यह तीसरा बड़ा हादसा है. इसके पूर्व बिजली की करंट से युवक की मौत हो गई थी. जबकि सीवेज के काम में लगे हुए एक मजदूर की सीवेज में गिरने से मौत हुई थी. जिसके बाद स्मार्ट सिटी के कार्य में लगी हुई एजेंसी पर गंभीर आरोप लगे थे.
आक्रोशितों ने सड़क किया जाम
मृतक युवक की भी पहचान ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के जूर्ण छपरा डेरा गांव निवासी स्वर्गीय लखींद्र महत्त्व के 20 वर्षीय पुत्र विक्की कुमार के रूप में किया गया है. बताया गया है कि उस वक्त और कोई मौजूद नहीं था. वरना कई और लोग इस वाहन की चपेट में आ जाते. तो घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने टायर जलाकर सड़क को चारों तरफ से जाम कर दिया.
जांच में जुटी पुलिस
सूचना के बाद मौके पर डीएसपी नगर राम नरेश पासवान और अपर एसडीएम मनीषा पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत कराया. इस दौरान 4 घंटे से अधिक समय तक शव सड़क पर पड़ी रही. बाद में मुआवजे की घोषणा के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और जाम को मुक्त कराया गया. उसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.
रिपोर्ट: विशाल कुमार
‘तीसरी आंख’ से गांवों पर रखेगी नजर, शराबबंदी को लेकर हर पंचायत में लगेंगे CCTV कैमरे