नवादा : नवादा के बलियारी गांव निवासी नागेंद्र विश्वकर्मा को उसी के तीनो भाई ने मिलकर गला दबाकर हत्या कर दिया। बताया जाता है कि संपत्ति विवाद में नागेंद्र विश्वकर्मा के भाइयों ने मिलकर नरेंद्र विश्वकर्मा की गला दबाकर हत्या कर दिया।
नागेंद्र विश्वकर्मा के साला ने बताया कि घर के बंटवारा के कारण बड़ा भाई विनोद विश्वकर्मा और हरिओम विश्वकर्मा ने मिलकर छोटे भाई का गला दबाकर उतारा मौत का घाट उतार दिया।
प्राय संपत्ति विवाद में जिले में ऐसी बड़ी घटना घटती रहती है। जिस पर पुलिस प्रशासन की नजर नहीं आती। घटना के बाद शव को उठाकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है।
https://22scope.com/lightning-took-away-the-happiness-of-3-families-in-nawada/
अनिल शर्मा की रिपोर्ट