पूर्णिया : मूर्ति सजाने के दौरान भाई ने भाई को गोली मारी। गोली मारने वाला उसी के पड़ोस का रहने वाला है जो रिश्ते में उसका भाई लगता है। घायल बच्चे की पहचान कटिहार जिले के रौतरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बाहरखा गांव निवासी सुनील यादव के 12 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार के रूप में की गई है।
घायल बच्चे ने बताया कि सरस्वती पूजा पंडाल सजाने के लिए मध्य विद्यालय बाहरखा स्कूल में सरस्वती पूजा हो रही है। सभी बच्चे पूजा का पंडाल सरस्वती पूजा का तैयारी कर रहा था। इसी दौरान कक्षा आठ के छात्र जीतू कुमार भी पंडाल सजा रहा था। जीतू कुमार कमर में हथियार लेकर आया था और बातचीत के क्रम में कहा कि हम घर से हथियार लेकर आए हैं।
यह भी देखें :
वहीं अपने चचेरे सोनू को कहा कि तुमको गोली मारकर देखते हैं लगता है कि नहीं। इसी दौरान जीतू ने सोनू के सीने पर गोली चला दी गोली सीने के आर पार हो गई। गोली लगने के बाद सोनू गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे परिजनों ने आनन-फानन में इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां बच्चे का इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़े : STF, CRPF व जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई, दो नक्सली गिरफ्तार
पूजा मिश्रा की रिपोर्ट