रामगढ़ में स्‍कूल की लड़कियों से छेड़खानी कर किया मारपीट, मामला थाने पहुंचा

रामगढ़ः जिले के आरवी हाईस्‍कूल के छात्र-छात्राओं के साथ मारपीट और बदसलूकी की घटना सामने आई है। जिसके बाद घटना की शिकायत लेकर छात्र रजरप्‍पा थाना पहुंचे। आरवी स्‍कूल चितरपुर के छात्रों ने बताया कि विशेष समुदाय के लोगों के द्वारा स्‍कूल के छात्राओं के साथ छेड़खानी की जाती है।

 

ये भी पढ़ें- बीच सड़क में पलटी पिकअप वैन, सड़क पर कई घंटो तक लगा रहा जाम

छात्रों ने कहा कि हम उनसे इस बारे में बात की तब उन्‍होंने हमारे साथ मारपीट की। घटना के दिन वो प्‍लान करके मारपीट करने पहुंचे हुए थे। इस दौरान उन्‍होने मेरे और मेरे दोस्‍तों के साथ भी मारपीट की। मारपीट के नियत से पूरा परिवार और समाज के लोग आए हुए थे।

सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने छात्रों से की बात

इस बीच गिरिडीह के सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी स्कूल पहुंचे। स्कूल पहुंचकर सांसद ने छात्रों से बात की। इसके बाद थानेदार को इस मामले पर तुरंत कार्रवाई करने का आदेश दिया है नहीं तो क्षेत्र में उग्र आंदोलन होगा। आरवी स्‍कूूल चितरपुर रजप्‍पा के छात्र ने बताया कि विशेष समुदाय के युवकों के द्वारा मेरी बहनों के साथ छेड़खानी की जाती है।

22Scope News

ये भी देखें-Alamgir Alam: केंद्र सरकार द्वारा पैसा नहीं भेजने के बावजूद Hemant Sarkar ने गरीबों के लिए बनाया घर

छेड़खानी की नियत से वे एक निश्चित समय और जगह पर हर रोज खड़े रहते हैं। उसके बाद वहां से गुजरने वाली छात्राओं के साथ छेड़खानी करते हैं। यदि इस छेड़खानी का कोई छात्र विरोध करता है तो वे उससे साथ मारपीट करते हैं। उसने बताया कि लोग स्‍कूल परिसर में भी आकर मारपीट करते हैं।

रजरप्‍पा थाना नहीं कर रहा कार्रवाई

छात्र ने बताया कि मामले को लेकर रजरप्‍पा थाना में आवेदन दिया गया है, लेकिन थाना प्रभारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया जा रहा है। हमलोगों का स्‍कूल आना मुश्किल हो गया है। जिसके बाद मामले की शिकायत को लेकर स्‍कूल के छात्रों ने थाना को घेरा है। इस दौरान स्‍कूल की छात्र-छात्राएं स्‍कूल यूनीफॉर्म में नजर आए।

Share with family and friends: