रांची में 55 वर्षीय व्यक्ति का अपहरण कर अपराधियों ने एटीएम से 5000 रुपये निकलवाए और 3400 रुपये नगद व मोबाइल लूट लिया। पुलिस जांच में जुटी।
रांची: राजधानी में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब दिनदहाड़े अपहरण और लूट की वारदातें हो रही हैं। 7 सितंबर को दोपहर करीब 12.30 बजे कार सवार पांच अपराधियों ने 55 वर्षीय कपिलदेव पंडित को डीपीएस स्कूल के पास से जबरन अगवा कर लिया।
Key Highlights
रांची में हवाईनगर रोड निवासी 55 वर्षीय कपिलदेव पंडित का अपहरण।
कार से आए पांच अपराधियों ने डीपीएस स्कूल के पास से उठाया।
पीड़ित को एटीएम ले जाकर 5000 रुपये जबरन निकलवाए।
मोबाइल और 3400 रुपये नगद भी लूटे।
अपराधियों ने हटिया में पीड़ित को कार से उतार कर छोड़ा।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पीड़ित के बयान के अनुसार, अपराधियों ने उनके साथ मारपीट की और उन्हें एटीएम ले जाकर जबरन 5000 रुपये निकलवाए। इतना ही नहीं, उनके पास मौजूद 3400 रुपये नकद और मोबाइल फोन भी छीन लिया गया। करीब तीन घंटे तक कैद में रखने के बाद अपराधियों ने उन्हें हटिया स्थित जेबीवीएनएल कार्यालय के पास कार से उतार दिया और फरार हो गए।
कपिलदेव पंडित ने इस घटना की शिकायत जगन्नाथपुर थाना में दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अपराधियों की पहचान में जुटी है।
Highlights