Saran में चोरों ने बेहोशी के केमिकल का इस्तेमाल कर दो घरों से उड़ाया लाखों की संपत्ति

Saran

सारण: सारण में चोरों ने चोरी का एक नया तरीका अपनाया और दो घरों को निशाना बनाते हुए लाखों रूपये के सामान की चोरी कर ली। चोरों ने सारण के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के माला गांव की है जहां चोरों ने तेलपा पंचायत के माला गांव निवासी भाजपा नेता निशांत राज एवं माला शेरपुर निवासी भीम कुमार घरों में चोरी की। चोरो ने दोनों ही चोरी की घटना में घर के लोगों के चेहरे पर बेहोशी का केमिकल स्प्रे कर चोरी की।

बताया जाता है कि चोर भाजपा नेता के घर छत के रास्ते घर में घुसे और बेहोशी का केमिकल चेहरे पर स्प्रे कर घर के तीन कमरों में अलमीरा और बक्शा तोड़ कर तीन लाख रूपये नकदी समेत सोने और चांदी के आभूषण लेकर फरार हो गए। मामले को लेकर गृहस्वामी ने बताया कि सुबह जब उठे तो कमजोरी महसूस हो रहा था और सर में चक्कर जैसा महसूस हो रहा था। यही स्थिति घर में हर सदस्यों की थी। उन्होंने बताया कि सुबह जागने पर पाया कि घर का मुख्य दरवाजा खुला हुआ था और अलमारी का दराज समेत आभूषण के डब्बे बाहर फेंके हुए थे।

उन्होंने आशंका जताई कि चोरो ने किसी केमिकल का इस्तेमाल कर सभी लोगों को बेहोश कर दिया था। भाजपा नेता निशांत राज ने बताया कि उनके घर से चोरों ने करीब 20 25 लाख रूपये के संपत्ति की चोरी कर ली। वहीं दूसरी घटना में भी चोरों ने शेरपुर माला गांव निवासी भीम कुमार के घर में भी छत के रास्ते घुस कर उसी तरीके से करीब ढाई लाख रूपये के आभूषण समेत 60 हजार रूपये नकद की चोरी कर ली। मामले की सूचना स्थानीय थाना की पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस और डॉग स्क्वाड की टीम मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।

यह भी पढ़ें- ‘चलनी दूसे सूप को’…, Union Minister गिरिराज सिंह ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा..

https://youtube.com/22scope

सारण से मनोरंजन पाठक की रिपोर्ट

Saran Saran Saran Saran

Saran

Share with family and friends: