राजधानी रांची में 9 दिन में दो व्यवसायियों की हत्या, आज बंद रहेंगी ज्वेलरी दुकानें

दिनदहाड़े जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मारकर हत्या, सीसीटीवी फुटेज में भागते देखे गये अपराधी

रांची : राजधानी रांची में 9 दिन में दो व्यवसायियों की हत्या- राजधानी रांची में अपराधियों के हौसले बुलंद है.

बेखौफ अपराधी किसी समय कहीं भी में घटना को अंजाम देने में नहीं चुकते.

वहीं अपराधियों के सामने पुलिस पस्त है.

ताजा मामला डेली मार्केट थाना क्षेत्र का है,

जहां अपराधियों ने ओसीसी कंपाउंड स्थित अरविंद ज्वेलर्स दुकान में घुसकर

जेवर व्यवसायी राजेश पॉल की गोली मार कर हत्या कर दी.

इस दौरान अपराधियों ने पिस्टल के बट से हमला कर राजेश के मामा घनश्याम पॉल को भी घायल कर दिया.

राजेश सोना-चांदी व्यवसायी समिति के उपाध्यक्ष भी थे.

पिछले नौ दिन में राजधानी में व्यवसायी की हत्या का यह दूसरा मामला है.

6 अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम

वारदात को बाइक सवार 6 अपराधियों ने अंजाम दिया है. वारदार के वक्त पांच अपराधी दुकान में घुसे थे, जबकि एक अपराधी बाहर निगरानी रख रहा था. घटना के बाद अपराधी मेन रोड की ओर भाग निकले, वहीं आसपास के लोग राजेश पॉल और उनके मामा को लेकर सेंटेविटा अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां से राजेश को मेडिका अस्पताल भे दिया गया. वहां आरंभिक जांच के बाद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरी ओर घनश्याम कुमार का इलाज किया गया.

जांच में जुटी पुलिस

सूचना के बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची. इसके बाद एफएसएल भी जांच के लिए बुलाया गया. पुलिस ने घटनास्थल से अपराधियों द्वारा छोड़ी गयी पिस्टल और हेलमेट भी बरामद किया है. मृत व्यवसायी राजेश के मामा घनश्याम के मेडिका में इलाज कराने की सूचना पर पुलिस की टीम उनसे जानकारी लेने पहुंची. उन्होंने पुलिस को बताया कि दुकान में पांच अपराधी मुंह को गमछा से ढंककर घुसे थे. सभी के हाथ में पिस्टल थी. पांच अपराधियों में से एक ने पहले राजेश पॉल पर पिस्टल से हमला किया था. इस पर राजेश ने उसकी पिस्टल पकड़ ली. उसके बाद अपराधी ने उनकी गोली मारकर हत्या कर दी.

एसएसपी ने गठित किया एसआईटी की टीम

एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा ने बताया कि उन्होंने घटना को गंभीरता से लिया है. उन्होंने मामले की जांच और छापेमारी के लिए एसआईटी का गठन किया है. एसआईटी सिटी एसपी के नेतृत्व में गठित की गयी है. जिसमें कोतवाली डीएसपी के अलावा डेलीमार्केट थाना प्रभारी, कोतवाली थाना प्रभारी के अलावा तकनीकी शाखा और क्यूआरटी शामिल हैं.

आज बंद रहेंगी ज्वेलरी दुकानें

जेवर व्यवसायी राजेश पॉल के निधन पर सोना-चांदी व्यवसायी समिति, रांची ने आज ज्वेलरी दुकानें बंद रखने का एलान किया है. समिति ने मांग की है कि 48 घंटे में अपराधियों की गिरफ्तारी हो, अन्यथा व्यापारी बाध्य होकर रांची बंद बुलायेंगे. समिति ने बुधवार की शाम 5 बजे आपात बैठक बुलायी है. यह जानकारी अध्यक्ष रवि कुमार पिंकू ने दी है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *