इंटक की बैठक में नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिला नियुक्ति पत्र, कर्तव्यों की दिलाई गई शपथ
धनबाद : धनबाद जिला इंटक की पहली बैठक रविवार को सर्किट हाउस में आयोजित हुई। जहां नवनियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र देकर उन्हें उनके कर्तव्यों की शपथ दिलाई गई। कोलियरी इलाकों में इंटक पहले की भांति पुनः मजबूती से कार्य कर सकें इसको लेकर नए मजदूर नेताओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस जिला अध्यक्ष बृजेंद्र सिंह एवं इंटक अध्यक्ष अभिजीत राज ने बताया कि कोलियरी क्षेत्र में दबंग एवं माफिया हावी है जो मजदूर संगठन के नाम पर मजदूरों के हकों की हकमारी करते आ रहे हैं। उन्हें उचित मजदूरी नहीं मिल रहा है। उनके अधिकारों से वंचित रखा जाता है और ये दलाल किस्म के नेता वहां अपना पैठ बनाए हुए हैं। इंटक की नई कार्यकारिणी में युवाओं की संख्या सर्वाधिक है, वैसे लोगों को खदेड़ने का काम करेगी।