धनबादः उपायुक्त वरुण रंजन की अध्यक्षता में सोमवार को न्यू टाउन हॉल में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट(डीएमएफटी) गवर्निंग काउंसिल की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों से कुल 578 योजनाओं की अनुशंसा प्राप्त हुई है। इसका कार्यान्वयन राज्य स्तर की अन्य योजनाओं की तरह डीएमएफटी परिकल्पना के अनुरूप करना है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा समीक्षा के क्रम में दिए गए सुझाव और स्वास्थ्य सचिव द्वारा भारत सरकार के निर्देश के आलोक में डीएमएफटी के तहत विभिन्न क्षेत्रों के लिए लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसमें लगभग 378 करोड़ रुपए की राशि आवंटित करने का प्रस्ताव है। डीएमएफटी के तहत विभिन्न प्रखंडों में एक करोड़ से उपर की राशि की योजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई है।
उन्होंने बताया कि एक करोड़ से अधिक की राशि के तकनीकी प्राक्कलन की स्वीकृति चीफ इंजीनियर के स्तर से की जाती है। जिसमें काफी विलंब होता है। कुछ योजनाएं हैं जो राज्य स्तर से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त नहीं होने के कारण उनका कार्यान्वयन नहीं हो पा रहा है।
बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में डीएमएफटी न्यास परिषद के समक्ष लगभग 150 करोड़ रुपए के बजट का प्रस्ताव रखा गया। जिसमें 1727 स्कूलों में सर्वे करा कर मरम्मती, क्लासरूम की आवश्यकता, शौचालय, लैब, पानी, ग्राउंड, बाउंड्री वॉल, लाइब्रेरी, फर्नीचर समेत 11 विषय वस्तु की जानकारी ली गई है। इस सर्वे के अनुसार ही सभी स्कूलों में आवश्यकता के अनुसार कार्य किया जाएगा।
रिपोर्टः राजकुमार जायसवाल