मानसून की पहली बारिश में ही Jehanabad में एनएच पर बने अंडर पास में हुआ जल जमाव

Jehanabad

Jehanabad : जहानाबाद में मानसून की पहली बारिश के साथ लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कुछ जगहों पर जलजमाव से लोगों की परेशानी भी बढ़ गई। रविवार की अहले सुबह जहानाबाद में तेज बारिश के बाद अरवल राष्ट्रीय राजमार्ग पर राजा बाजार अंडर पास में तीन से चार फ़ीट तक पानी जमा हो गया। पानी जमा होने की वजह से आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गई।

आवागमन बाधित होने से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अंडर पास में जल जमाव की वजह से लोगों को कई किलोमीटर घूम कर आगे जाना पड़ रहा यह। बारिश के बाद जल निकासी के लिए नगर परिषद की टीम जल भराव वाले क्षेत्र का निरीक्षण करने में जुट गई है। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भी मौके पर पहुंच कर जल निकासी की व्यवस्था में जुट गए।

जल जमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि नगर परिषद की टीम जल जमाव वाले इलाके में नालिया के ब्लॉकेज को हटाने के लिए कार्य कर रही है। साथ ही जहां-जहां ज्यादा जल जमाव हो गया है वहां पंप लगाकर पानी हटाया जा रहा है ताकि लोगों को परेशानी से निजात मिल सके। वही जल जमाव की समस्या को लेकर नगर परिषद के वार्ड सदस्य संजय यादव ने बताया कि जिस सड़क पर एनएचआई को पानी निकासी के लिए व्यवस्था करना चाहिए वहां नगर परिषद को कार्य करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें- 10 August से राज्य में आमजनों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया रोधी दवाएं- मंगल पांडेय

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

जहानाबाद से गौरव सिन्हा की रिपोर्ट

JEHANABAD JEHANABAD Jehanabad
Share with family and friends: