सदन में सीएम हेमंत ने छात्रों को किया आश्वस्त, कहा- उनकी भविष्य की चिंता सरकार की प्राथमिकता

विपक्ष ने झारखंड की जड़ में चतुराई से दीमक भरा

रांची : सदन में सीएम हेमंत- झारखंड हाईकोर्ट से नियोजन नीति रद्द होने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने

सदन से छात्रों को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनकी भविष्य की चिंता सरकार की प्राथमिकता है.

छात्र भविष्य की चिंता न करें उनकी चिंता हमें भी है. जो भी बेहतर होगा उनके लिए विधि सम्मत संवैधानिक

तरीके से उस रास्ते को निकालेंगे. इस राज्य के नौजवान जो चाहेंगे उसी फैसले के साथ सरकार आगे बढ़ेगी.

छात्रों के लिए हम बेहतर प्रयास करेंगे.

22Scope News

उम्र और फॉर्म के फीस की चिंता न करें अभ्यर्थी

झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अभ्यर्थियों की चिंता को दूर करते हुए सीएम ने कहा

कि वे उम्र और फॉर्म के फीस की चिंता न करें. जिन अभ्यर्थियों ने पहले से फॉर्म भरा है उन्हें दोबारा भरने की जरूरत नहीं है.

सरकार एक से डेढ़ महीने में इस मामले का हल निकाल लेगी और बहुत जल्द ही उनका समस्या का समाधान हो जायेगा. हमारी नजर छात्रों के भविष्य पर है. दुर्भाग्य है कि बड़े पैमाने पर जंग को समाप्त करना पड़ रहा है. इस विषय को भी अलग राज्य के जंग की तरह ध्यान देने की जरूरत है.

सदन में सीएम हेमंत: हमने जो वादा किया उसे करेंगे पूरा

उन्होंने कहा कि इस राज्य का दुर्भाग्य है कि ऐसे चीजें सामने आ रही है. लोग शिक्षित हो अपने पैरों पर खरे हो,

इसको लेकर सरकार काम कर रही है. हमारी सरकार सदन को आश्वस्त करती है कि हमारी सरकार कमिटेड है,

जो कमिटमेंट किया है उसे पूरा किया जायेगा. सदन में हेमंत सोरेन ने कहा कि हमने अभी कई सदस्यों को

छात्रों से बातचीत के लिए भेजा था. उनसे सकारात्मक बातचीत हुई है. सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि अभी

नौजवान विभिन्न जगहों पर छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं, लेकिन मैं उन्हें संदेश देना चाहता हूं कि वे अपनी भविष्य की चिंता न करें.

जो सवाल सदन में आए हैं उनपर सरकार निर्णय लेगी और नौजवानों को बेहतर अवसर प्रदान करेगी.

सीएम ने बीजेपी पर साधा निशाना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर हमला करते हुए कहा कि पीछे देखने से कोई फायदा नहीं है,

आगे से देखने में फायदा है. राज्य के सवा तीन करोड़ के प्रति हम जिम्मेदार है. तीन साल में ऐसे काम हुए,

जो 20 साल में नहीं हुआ. विपक्ष ने बडी चतुराई से झारखंड की जड़ में दीमक भरने का काम किया.

शिक्षक नियुक्ति में बड़ी संख्या में बाहरी लोग आ गए. वे क्या कर रहे हैं, वो पता नहीं है.

हमारी चिंता ग्रामीण इलाकों के लोगों की है. केन्द्र की कई नीतियों का भी देश ने हश्र देखा है.

हमारे नियोजन नीति से दूसरे राज्यों के लोगों को तकलीफ है.

सदन में सीएम हेमंत: स्थानीय लोगों को मिले नौकरी

सीएम ने कहा कि हमारी सरकार की ये प्रयास है कि यहां के थर्ड और फोर्थ ग्रेड के नौकरी में

सौ प्रतिशत स्थानीय लोगों को मिले. इसलिए हमने नियोजन नीति बनाई थी, लेकिन उसका

किस तरह से और क्या हश्र हुआ इसको अब पीछ देखने की जरूरत नहीं है. अब आगे

कैसे बेहतर हो सकता है उस पर ध्यान देने की जरूरत है

रिपोर्ट: मदन सिंह

Share with family and friends: