कटिहार : कटिहार जिले के मनसाही थाना क्षेत्र स्थित पंचवर्गा गांव में एक शर्मनाक प्रेम कांड का पर्दाफाश हुआ। जब शादीशुदा महिला और एक बच्ची की मां कविता कुमारी अपने चचेरे देवर जीत कुमार साह के साथ बंद कमरे में आपत्तिजनक हालत में रंगे हाथ पकड़ी गई। लड़की के नाना छेदी सिंह ने दोनों को दिनदहाड़े पकड़ा। फिर क्या था गांव में हड़कंप मच गया, दोनों की हाथ बांधकर जमकर धुनाई भी हुई।
कविता ने अपने प्रेमी जीत को पश्चिम बंगाल से बुलाकर ननिहाल में छुपा रखा था
बताया जा रहा है कि कविता ने अपने प्रेमी जीत को पश्चिम बंगाल से बुलाकर ननिहाल में छुपा रखा था। कविता की शादी तीन साल पहले मालदा निवासी टिंकू साह से हुई थी, लेकिन अब वो पति को छोड़कर प्रेमी संग जिंदगी बिताने पर अड़ी है। हैरानी की बात ये है कि जीत की खुद की शादी तीन अगस्त को तय है। बावजूद इसके वह चचेरी भाभी के प्यार में दीवाना बना हुआ है। गांव में पंचायत बैठी, बात लिखित तलाक तक पहुंची। तीन घर उजड़ गए और एक डेढ़ साल की बच्ची का भविष्य अधर में लटक गया। अब गांव में हर गली-मोहल्ले में यही चर्चा है, ये प्यार नहीं आफत है।
यह भी पढ़े : फर्जी DEO बनकर ठगी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार
रतन कुमार की रिपोर्ट
Highlights