Sunday, August 17, 2025

Related Posts

नौबतपुर के इस मठ में दो सौ वर्षों से अधिक समय से आयोजित किया जाता है श्री कृष्ण जन्मोत्सव, जुटते हैं…

पटना: पूरा देश श्री कृष्ण जन्मोत्सव को लेकर भक्तिमय माहौल में डूबा हुआ है। देश भर में वृन्दावन- मथुरा के साथ ही कोने कोने में श्री कृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इसी कड़ी में राजधानी पटना के नौबतपुर स्थित तरेत पाली मठ में रविवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा। यह पर्व पिछले दो सौ वर्षों से अधिक समय से श्री कृष्ण जन्माष्टमी विशेष श्रद्धा के साथ मनाया जाता है। इस अवसर पर पटना के साथ ही अरवल, जहानाबाद, गया समेत आसपास के अन्य जिलों से भारी संख्या में श्रद्धालु यहां जुटते हैं।

यह भी पढ़ें – श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर बेतिया में है हर्षोल्लास, सजाये गये सभी मंदिर…

श्री कृष्ण जन्मोत्सव :

मठाधीश स्वामी सुदर्शनाचार्य ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी की रात श्री कृष्ण की लीलाओं की झांकी सजाई जाएँगी। इस वर्ष कोलकाता से विशेष नृत्य दल भी आ रहा है जो अपनी प्रस्तुति देगी। इसके साथ ही भोजपुरी कलाकार भी अपनी कलाकारी से समां बांधेंगे। नौबतपुर थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि मठ परिसर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। नगर पंचायत नौबतपुर श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, चिकित्सा शिविर और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएगी। मगध और पटना क्षेत्र में यह महोत्सव भक्ति का प्रमुख केंद्र माना जाता है। श्रद्धालु भगवान श्रीकृष्ण के झूला दर्शन के लिए दूर-दराज से आते हैं। यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक संगम का प्रतीक बन गया है।

https://www.youtube.com/@22scopestate/videos

यह भी पढ़ें-  राजधानी पटना में पुलिस ने किया हाफ एनकाउंटर, इस मामले में आरोपी था अपराधी…

पटना से अवनीश कुमार की रिपोर्ट

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe