Desk. खबर उत्तर प्रदेश से है। यहां एक छात्र की पैंट उतरवाकर पिटाई की गयी। इस पर यूनिवर्सिटी के चीफ प्रॉक्टर पर एक्शन हुआ है। यह मामला इलाहाबाद यूनिवर्सिटी का है। वहीं छात्र की पिटाई मामले की जांच के लिए एक कमिटी भी बनाई गई है, जिसे एक महीने के अंदर जांच पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं।
बता दें कि पिटाई के मामले में इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र पिछले 15 दिनों से लगातार प्रदर्शन कर रहे थे। इस पर अब विश्वविद्यालय के कुलपति ने एक्शन लिया है और तत्काल प्रभाव से आरोपी चीफ प्रॉक्टर को हटा दिया है। वहीं प्रॉक्टर पर कार्रवाई के बाद छात्रों ने भी अपने प्रदर्शन को स्थगित कर दिया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, छात्र की पिटाई का आरोप लगाते हुए सैकड़ों विद्यार्थियों ने यूनिवर्सिटी में जमकर हंगामा किया था। छात्रों ने आरोपी प्रॉक्टर और हॉस्टल के सहायक अधीक्षक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। इसको लेकर लाइब्रेरी गेट के सामने चक्का जाम कर दिया गया था। पुलिस फोर्स ने छात्रों को समझाने की कोशिश की थी, लेकिन उनका प्रदर्शन जारी रहा।