टुंडी के तिलैयटांड़ गांव में पत्नी ने पति की हत्या कर शव को घर के अंदर गाड़ दिया। पुलिस ने 13 दिन बाद शव बरामद कर आरोपी पत्नी को गिरफ्तार किया।
धनबाद: टुंडी थाना क्षेत्र के तिलैयटांड़ गांव में एक सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति की हत्या कर शव को घर के कमरे में ही गाड़ दिया और उसके ऊपर मिट्टी का पीढ़ा बना दिया।
पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया कि मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुरेश हांसदा के रूप में हुई है। उसकी पत्नी सूरजी देवी ने ही हत्या कर शव को घर के अंदर दफना दिया था। सुरेश 24 अगस्त से लापता था। वह मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।
✦ Key Highlights
टुंडी के तिलैयटांड़ गांव में पत्नी ने पति की हत्या कर शव घर में गाड़ा
ऊपर बनाया मिट्टी का पीढ़ा, पुलिस ने 13 दिन बाद किया खुलासा
पत्नी कई सालों से पति की हत्या की रच रही थी साजिश
आरोपी महिला को गिरफ्तार कर पुलिस ने शुरू की जांच
ग्रामीणों के अनुसार, सूरजी देवी लंबे समय से पति की हत्या की साजिश रच रही थी। उसने पहले भी कई बार उसे मारने की कोशिश की थी। एक बार सोते समय आंख में फेविकोल डालकर पैर बांध दिए थे और कुल्हाड़ी से हमला किया था। कई बार खाने में जहर मिलाने की भी कोशिश की।
शुक्रवार को सुरेश की चाची की तेरहवीं थी। श्राद्धकर्म में उसकी गैरमौजूदगी से परिजनों को शक हुआ। परिजन और ग्रामीण उसके घर पहुंचे। कमरे का ताला बंद था और पत्नी ने खोलने से इनकार कर दिया। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस ने घर का ताला खुलवाया, तो कमरे में ताजा मिट्टी का पीढ़ा मिला। पूछताछ में सूरजी देवी ने हत्या की बात कबूल कर ली। पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया।
Highlights